क्षेत्रीय विकास एवं विभिन्न कार्यों पर हुई चर्चा
उदयपुर, 17 अगस्त। भीण्डर पंचायत समिति सभागार में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में क्षेत्रीय विकास के विभिन्न मुद्दों के साथ पशुओं में फैले लम्पी स्किन रोग के नियंत्रण, प्रभावी रोकथाम एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल के संबंध में चर्चा की गई।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पशुओं में फैले लम्पी स्किन रोग के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश दिए और रोकथाम से लेकर बचाव के विभिन्न चरणों को विस्तार से बताया। इसके साथ ही ग्रामीण ओलंपिक खेल के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में भीण्डर प्रधान हरिसिंह सोनगरा, विभिन्न सरपंच व अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागपाल ने लम्पी स्किन रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
एसडीएम पुनाडिया ने भीण्डर व कानोड़ तहसील के सभी सुपरवाइजर एवं बीएलओ से भी चर्चा की और निर्देशित किया कि भारतीय निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें जिसमें ऑनलाइन लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निस्तारण, मतदाता सूची से आधार को लिंक करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में तहसीलदार भीण्डर व कानोड, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीण्डर, सभी बीएलओ, सुपरवाईजर उपस्थित रहे।