देवी बैग का देश का 65 वां और राजस्थान का छठां रिटेल स्टोर का हुआ शुभारम्भ

उदयपुर। देश की मूलतः गुजरात में पिछले 24 वर्षो से स्वदेशी उत्पादन कर रही बैग निर्माता कंपनी देवी बैग ने रिटेल चैन के तहत आज उदयपुर के लेकसिटी मॉल में कंपनी के 65 वंें और राजस्थान के छठां स्टोर का आज शुभारम्भ किया।
कंपनी के प्रबन्ध निदेशक आशीष शर्मा ने बताया कि 1800 करोड़ के सालाना टर्न ऑवर वाली देवी बैग कंपनी 24 वर्षो के दौरान गुजरात में कुल 45 रिटेल स्टोर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 64 स्टोर खोलें है। जिसमें से अकेले अहमदाबाद में 18 स्टोर खुले है। कंपनी राजस्थान में प्रवेश करते हुए जयपुर में 5 और उदयपुर उदयपुर में पहला स्टोर खोला है। कंपनी बैग निर्माण के क्षेत्र में सबसे सस्ती रेंज बनाकर देश के हर नागरिक तक देवी बैग पंहुचानें का प्रयास कर रही है। कंपनी अपने बैग की आजीवन गांरटी और खराब होने पर हाथों हाथ रिपेयर भी कराती है। कंपनी के पास ए टू जेड रेंज उपलब्ध है। जिसमें से मुख्यतः उसका फोकस  ऑफिस बैग,लेडिज बैग एवं ट्रेवलिंग बैग पर रहता है। इसके अलावा कंपनी सूटकेस, एज्यूकेशन बैग,स्कूल बैग, ट्रेकिंग बैग सहित विभिन्न प्रकार के बैग का स्वदेशी उत्पादन करती है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करती है। कंपनी आने वाले समय में अपने उत्पादन को वैश्विक स्तर पर ले जानें का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। इसके अलावा कंपनी का पूरा फोकस उसकी गुणवत्ता पर रहता है।
कंपनी के ब्राण्ड अम्बेसडर गुजरात के फिल्म कलाकार अक्षत व्यास ने बताया कि कम्पनी अपने कर्मचारी को अपना परिवार मानकर चलती है और यही कारण है कि कंपनी कोरोनाकाल जैसे समय में भी अपने यहंा एक भी कर्मचारी की छुट्टी नहंी कर उन्हें पूरी सैलेरी दी थी।
कंपनी के प्रबन्ध निदेशक हर्ष शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में कंपनी वैश्विक स्तर पर 1000 स्टोर खोलेगी। अपने वाले समय में कंपनी को मुख्य फोकस दान पर रहेगा। वह बुजुर्गो को धार्मिक यात्रायें भी करायेगी।
आशीष शर्मा ने बताया कि 2016 में देवी बैग शापिंग मॉल प्रा.लि. की स्थापना के बाद कंपनी ने आज उदयपुर से पहली बार नयी स्कीम लॉन्च की है। जो भी निवेशक देवी बैग कंपनी में कम से कम 20 लाख का निवेश करेगा उसे कंपनी सालाना 24 सुरक्षित रिटर्न देगी। राजस्थान में शीघ्र ही लगभग 20 रिटेल स्टोर और खोल कर इसका विस्तार करेगी। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!