तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

उदयपुर, 6 अगस्त। नारायण सेवा संस्थान और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के संयुक्त तत्वावधान में 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2022 तक उदयपुर में तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप होगी।
इस संबन्ध में शनिवार को डीसीसीआई के सचिव रविकांत चौहान, संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह, पैरा ऑलम्पियन कोच महावीर प्रसाद सैनी व संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के मध्य बैठक के बाद सप्त दिवसीय आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में संस्थान के विष्णु शर्मा हितैषी, भगवान प्रसाद गौड़, रोहित तिवारी, रविश कावड़िया व रजत गौड़ भी उपस्थित थे। डीसीसीआई सचिव ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एवं पैरालम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीसीआई) से मान्य यह विश्व की सबसे बड़ी व्हीलचेयर क्रिकेट स्पर्धा है। इसमें 16 टीमों के 300 से अधिक क्रिकेटर, अधिकारी, कोच व निर्णायक भाग लेंगे। बैठक में नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ियों के इस क्रिकेट महाकुंभ की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। शहर के सुविधायुक्त मैदानों पर रोजाना मैच सम्पन्न कराए जाएंगे। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान पूर्व में भी ब्लाइंड क्रिकेट एवं पैरा स्वीमिंग की राष्ट्रीय स्पर्धाएं करवा चुका है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!