उदयपुर, 3 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र संगठन उदयपुर द्वारा सभी 20 ब्लॉको में 300 गांव में सघन युवा क्लब विकास अभियान प्रारंभ किया जा रहा है ।
जिला युवा अधिकारी शुभम पुर्बिया ने बताया कि इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले 40 सदस्यीय दल गठित किया जा रहा है। यह अभियान दल जिले के 300 ग्रामों में प्रत्यक्ष सघन संपर्क कर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, शासकीय अशासकीय कार्मिकों, संस्थाओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा युवाओं से संपर्क कर अभियान संदेशों से अवगत कराएगा। सघन युवा क्लब विकास अभियान में आजादी के अमृत महोत्सव व पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत इन ग्रामों से स्वतंत्रता संग्राम के रन बांकुरों के जीवन को सहेजते हुए उनके सम्मान में वृक्षारोपण करना, हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता बढ़ाना, तथा युवा क्लब व उनके सदस्यों को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण आदि का सम्मिलित है। इस अभियान के तहत युवा क्लब व उनके सदस्यों के डेटाबेस को भी अपडेट किया जा रहा है। पूर्बिया ने बताया कि 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वच्छता शपथ, गोष्ठी, स्वच्छता जागरूकता, जनसंपर्क, प्रभात फेरी, स्वच्छ ग्राम अभियान, प्लास्टिक मुक्त गांव, श्रमदान, चित्रकला प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।