उदयपुर : होटल एसोसिएशन उदयपुर और बीसीआई टूरिज्म (बिज़नेस सर्कल इंडिया) ने शहर में बढ़ती ट्रैफिक और पार्किंग समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को पत्र लिखा है। इसमें पार्किंग स्थलों की अनिवार्यता, ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन और सार्वजनिक जागरूकता अभियान जैसे ठोस उपायों का सुझाव दिया गया है।
होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष और बीसीआई टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत, उदयपुर चौपाल के दिनेश भट्ट और जयवंत भेरविया ने बुधवार को ट्रैफिक डिप्टी एसपी अशोक आंजना से मुलाकात की। बैठक में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। डिप्टी एसपी आंजना ने आश्वासन दिया कि ट्रैफिक पुलिस जल्द ही समस्या समाधान के लिए सख्त कदम उठाएगी।
बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा, “उदयपुर जैसे पर्यटन शहर में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या गंभीर होती जा रही है। इससे नागरिकों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इन समस्याओं को प्राथमिकता देकर ठोस समाधान लागू किया जाए। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी बल्कि शहर की छवि भी और बेहतर होगी।”
इस पत्र की प्रतियां ज़िला कलेक्टर के साथ संभागीय आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और ट्रैफिक उपाधीक्षक को भी भेजी गई हैं। होटल एसोसिएशन उदयपुर और बीसीआई टूरिज्म ने उम्मीद जताई है कि इन प्रयासों से शहर में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्याओं में सुधार होगा और नागरिकों व पर्यटकों को राहत मिलेगी।