उदयपुर। जिले के सराडा थानान्तर्गत 22 अक्टूबर को प्रार्थी सवसिंह पुत्र भैरुसिंह राजपुत निवासी सल्लाडा ने रिपोर्ट पेश की कि मै अपने ट्रेक्टर की ट्रौली के कलर करवाने के लिये सल्लाडा गया था। मेरे साथ मेरा भाई मनोहर सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी सल्लाडा भी था। तभी समय करीब 1.30 पीएम पर दलपत सिंह पुत्र केर सिह निवासी सल्लाडा, खेतावतवाडा काले कलर रंग की स्काॅर्पियो गाडी बिना नम्बरी लेकर आया व गाडी से नीचे उतरकर मेरे साथ गाली गलौच कर मेरे गले मे पहनी हुई सोने की चैन वजन करीब 3 तोला को जबरदस्ती छिन कर ले ली व मुझे जान से मारने की धमकी देकर गाडी लेकर फरार हो गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 197/2022 धारा 392, 506 भादस. मंे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये आरोपी की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये। जिस पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व श्री राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त सराडा के निर्देशन में प्रवीण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी सराडानेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से अभियुक्त दलपत सिंह पुत्र केर सिंह निवासी खेतावतवाडा, सल्लाडा, सराडा हाल उप सरपंच, ग्राम पंचायत सल्लाडा, जिला उदयपुर को डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से प्रकरण का माल मशरूका सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त वाहन स्काॅर्पियो को जब्त कर बाद अनुसंधान न्यायालय मे पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मंे भिजवाया गया।
टीम सदस्यः प्रवीण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी सराडा, आशीष कुमार स.उ.नि., देवेन्द्र सिंह हैड कानि., प्रताप सिंह हैड कानि., मांगीलाल कानि., हितपाल सिंह कानि.।
लूट के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
