ऑपरेशन रेड प्रेयरी: ₹50 हजार इनामी तस्कर भजनलाल गिरफ्तार

उदयपुर। जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर सेल ने “ऑपरेशन रेड प्रेयरी” के तहत नाथद्वारा की एक होटल से ₹50 हजार इनामी तस्कर भजनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पैरोल से फरार साथी रूपाराम विश्नोई को भी पकड़ा गया। भजनलाल, बाड़मेर का निवासी, पिछले डेढ़ साल से फरार था और उसके खिलाफ NDPS एक्ट समेत आठ से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि भजनलाल हर सप्ताह 3–4 क्विंटल डोडा सप्लाई करता था, जिससे वह सालाना डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध कमाई करता था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसने पहले कुख्यात तस्कर वीरताराम सियोल के साथ तस्करी शुरू की थी और बाद में रूपाराम के साथ नया नेटवर्क बनाया।

यह गिरफ्तारी मादक पदार्थ तस्करी के बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार मानी जा रही है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!