ऑनलाइन  लोन का झांसा देकर धोखाधड़ी के मामले मेंमहिला सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। जिले के कुराबड़ थानान्तर्गगत गत 12 नवम्बर को प्रार्थी छोगालाल गुर्जर पिता रामलाल जी गुर्जर निवासी केमरी, कुराबड जिला उदयपुर ने रिपोर्टपेश की कि मेरे मोबाईल पर दिनांक 27.10.2022 को कॉल आया व कहा कि मै एसबीआई बैंक की प्रधानमंत्री लोन योजना से बोल रही हुॅ आपको लोन चाहिये तो ले लो। जिसको आपको आधा ही चुकाना है आधा माफ होगा। जिसके बाद उस महिला ने अपने साथीयो से अलग अलग मोबाईल नम्बरो से बात करवाकर मुझसे फाइल चार्ज के नाम पर 1000 रुपये ले लिये। उसके बाद एक अन्य मोबाईल नम्बर से बात करवाई तो उसने कहा मै बडा अफसर बोल रहा हुॅ मैडम मेरे नीचे काम करती है। वह कह रही है वैसे-वैसे काम करो उसके बाद उन्होने मेरे से 40200रुपये व 16000 रुपये विभिन्न चार्जो के नाम पर लिये व मुझे लोन देने का झॉसा देते रहे जिसके बाद वे लोन के लिये 15000 रुपये और मॉगने लगे जो मैने नही दिये। इस प्रकार मेरे साथ लोन के नाम पर धोखाधडी कर अज्ञात व्यक्तियो ने 57200 रुपये ठग लिये तथा अब उन्होने मेरे फोन उठाने बंद कर दिये हैँ। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 235/2022 धारा 420 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकासशर्मा ने प्रकरण का शीघ्र खुलासा कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला उदयपुर व भूपेन्द्र पुलिस उप अधीक्षक वृत गिर्वा के निर्देशन में अमितकुमार थानाधिकारी कुराबड मय टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त 01.सतीश पिता राम गोपाल निवासी डराना पोस्ट लिमा चैहान पुलिस थाना सारंगपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश हाल शिवधाम काॅलोनी, आरकेपुरम रोड पुलिस थाना नागजरी जिला उज्जैन मध्यप्रदेश, 02.श्रीमती रवीना उर्फ रविता पत्नी कार्तिक निवासी राज राॅयल काॅलोनी पुलिस थाना चिमनगंज जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश व 03. मयंक कपूर उर्फ पिंकु पिता मुल्कराज निवासी 68/24 जगदीश काॅलोनी पुलिस थाना आर्यनगर जिला रोहतक, हरियाणा को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से विभिन्न बैंको के 31 एटीएम कार्ड, 14 बैंक चैक बुक, 07 बैक पासबुक व 04 मोबाईल फोन बरामद किये गये है अभियुक्तगणो को न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-
अमित कुमार थानाधिकारी, कुराबड, लोगरलाल हैडकानि.360, ईश्वरसिंह हैडकानि.159, दिनेशकुमार कानि.1182 ,नरेन्द्रसिंह कानि.1483, रूद्रप्रतापसिंह कानि.2839, रेणुबाला म.कानि.2125।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!