तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक गंभीर घायल, परिजनों को दी धमकी

उदयपुर, 4 जून : शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार की कार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मल्लातलाई क्षेत्र निवासी राईब हुसैन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका भानजा अब्दुल शाहिद गंभीर सड़क हादसे में घायल हो गया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उनका भानजा अब्दुल शाहिद अपनी मोटरसाइकिल से एमजी कॉलेज रोड जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पास के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घायल शाहिद को एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर छह टांके लगे और चेहरे, हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आईं। प्रार्थी ने बताया कि कार चालक विजय माली तेज गति व लापरवाही से वाहन चला रहा था। घटना के बाद विजय माली और उसका भाई मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को धमकाया कि अगर थाने या कोर्ट में शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। राईब हुसैन ने पुलिस से इस गंभीर लापरवाही और धमकी के मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!