गेस्ट हाउस में रुकने आए युवक ने चोरी की बाइक

मालिक की ही ले उड़ा गाड़ी; 5 मिनट में आने का कहकर हो गया गायब
चित्तौड़गढ़। जिले में बाइक चोरी की वारदात लगभग हर रोज हो रही है, लेकिन बाइक चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है। मंडफिया क्षेत्र में एक बाइक चोर जिस गेस्ट हाउस में रुकने आया था, उसी के मालिक की बाइक चुरा ले गया। यहां तक कि वो गेस्ट हाउस भी उदयपुर पासिंग एक चोरी की बाइक लेकर आया था, जिसे वो बाहर ही छोड़ गया। फिलहाल पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुट गई है।
गेस्ट हाउस मालिक की बाइक ले उड़ा बदमाश
मंडफिया निवासी रामलाल खटीक का गेस्ट हाउस आवरी माता चौराहे पर है। कुछ दिन पहले यूपी निवासी आशुतोष जैन उसके गेस्ट हाउस में रुकने आया था। उसने 4 दिन के लिए गेस्ट हाउस का एक रूम बुक करवाया था। युवक रोज कुछ घंटे के लिए बाहर जाता था। पहले दिन ही आशुतोष जैन एक स्कूटी लेकर आया था। दूसरे दिन वह एक बाइक लेकर आया। तीसरे और चौथे दिन वह पैदल-पैदल आया था। पांचवें दिन जब वह अपना रूम खाली कर जा रहा था तो दूसरे दिन लाए हुए बाइक को वह गेस्ट हाउस के बाहर ही छोड़कर गेस्ट हाउस मालिक की बाइक लेकर चला गया।
जब रामलाल खटीक को इस बात की जानकारी हुई और उसने पीछे से आवाज लगाई। युवक आशुतोष जैन ने 5 मिनट में आने की बात कर वहां से गायब हो गया। काफी इंतजार करने के बाद भी जब बाइक लेकर युवक नहीं पहुंचा तो रामलाल खटीक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
लाया था चोरी की बाइक
रामलाल खटीक ने बताया कि उसके गेस्ट हाउस के बाहर जो बाइक खड़ी है, वह उदयपुर पासिंग की है। बाइक के पॉकेट में एक आरसी भी पड़ी हुई है। जब पुलिस ने पता किया तो इस बात की जानकारी हुई की वह बाइक भी चोरी की है। रामलाल खटीक ने मंडफिया थाने में इसकी एक रिपोर्ट दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी।

खेत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
कपासन। कपासन क्षेत्र में युवक ने अपने खेत पर नीम के पेड़ पर फंदा लगा सुसाइड कर लिया। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया। परिजनों ने किसी भी प्रकार की शंका से इनकार किया हैं।
एसएचओ रतन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव जयपुरा निवासी मदन लाल (35) पुत्र गेमर जाट अपने खेत पर पेड़ पर फंदे लगा सुसाइड कर लिया। इस संबंध में उसके भाई दिनेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मदन शुक्रवार रात लगभग 8 बजे गांव से कास्या मार्ग के पास स्थित खेत पर गया था। उसके आधे घंटे बाद उसी खेत पर उसका भाई दिनेश भी ज्वार की फसल को रखवाली करने गया। जहां उसका भाई नीम के पेड़ पर फंदे पर लटक रहा था। तुरंत ही परिजनों को सूचना देकर बुलाया और मदन को फंदे से उतारा जो अचेत था। जिसे कपासन अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शनिवार सुबह मृतक मदन के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मदन के भाई दिनेश और सोनू ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था। शुक्रवार रात 8 बजे खेत पर गया। खेत घर से लगभग पौन किलोमीटर दूर है। मदन खेती के साथ ही वेल्डिंग और कृषि मशीनों को ठीक करने का भी काम करता था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!