कृषि विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

चित्तौड़गढ़ 22 अप्रैल। सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु ग्राम पंचायत हथियाना में कृषक मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला किसानों ने मतदान जागरूकता रंगोली बनाकर, स्वीप नारे लगाकर, मतदान शपथ लेकर ,मतदान जागरूकता रैली , कृषकों के साथ नुक्कड़ नाटक , मतदान थीम के &गीत गाकर, मेहँदी लगाकर मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 हेतु लिखकर अधिक से अधिक
 मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया | साथ ही, कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हथियाना ग्राम में मतदान जागरूकता रैली निकालकर पीले चावल घर-घर देखकर कर कर मतदान करने के लिए निमंत्रण दिया ।
किसानों एवं अन्य मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु किसानों का वाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया, जिससे मेसेज एवं विडियो से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सौरभ मीणा ने बताया कि दिनांक 23 अप्रैल को प्रात: “रन फोर वोट ” का आयोजन किया जायेगा |
इस कार्यक्रम में जिला स्तर से संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान डॉक्टर शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक कृषि अंशु चौधरी कृषि अधिकारी जसवंत जाटोलिया, स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी ग्राम पंचायत समन्वयक स्वीप, कृषि पर्यवेक्षक पारसमल रेगर युवराज सैनी, रमेश चंद्र शर्मा, कमलेश गाडरी, महेश परिहार श्योपाल मुंडोदिया, पुष्पा प्रजापत चेतना शर्मा, सुमित्रा जाट कालिका त्रिपाठी ,सरोज कंवर ग्राम विकास अधिकारी सौरभ मीणा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला दाधीच आशा सहयोगिनी शहनाज बानू रतनी जाट रेखा भांड स्थानीय बैंक शाखा प्रबंधक नारायण लाल चंदेल पटवारी किशोरी लाल सैनी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!