विज्ञान समिति अशोकनगर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित : वरिष्ठजनों मे अस्थि घनत्व (बीएमडी) जांच कर सलाह पर रहा विशेष जोर

उदयपुर 14.04.2024 श्री बिजय कुमार सुराणा स्मृति  निशुल्क चिकित्सा परामर्श ऐवं जांच शिविर की श्रंखला का 109 वां शिविर रविवार दिनांक 14. 4. 2024 को विज्ञान समिति परिसर अशोकनगर उदयपुर  में आयोजित हुआ।
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुनील गांग के अनुसार विज्ञान समिति व सुराणा स्मृति संस्थान के साथ महावीर इंटरनेशनल व मिसाल सेवा संस्थान एवं अन्य द्वारा इस  शिविर का आर्थिक पोषण भी होता है।
 चिकित्सा शिविर संयोजक डॉ बीएल चावत ने बताया कि इस शिविर मे डा. आई ऐल जैन.(फिजीशियन), डा. ऐ. के. बापना ( फिजीशियन) लक्ष्मी नारायण ( एक्यूप्रेशर), डॉ. अनुराग तलेसरा ( अस्थि रोग), डॉ. भानु प्रकाश वर्मा ( ई एन टी), डा. अनुष्का झोटा ( दंत रोग) के साथ डा राकेश दशोरा (हार्टफुल मेडिटेशन )  व  डा. सत्य नारायण शर्मा (ध्यान – योग) से परामर्श लेकर शिविरार्थी लाभांवित हुए ।
मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया कि आज के शिविर कि विशेष प्राथमिकता प्रत्येक वरिष्ठ  लाभार्थी (25) का अल्ट्रासाउंड आधारित स्टेट आफ आर्ट मशीन द्वारा  अस्थि धनत्व की जांच कर उन्हे संभावित फ्रेक्चर से बचने हेतु खान पान, औषध सेवन व पोस्चरल टिप्स देना रहा ताकि वे दुर्घटना मुक्त रह सकें।
शिविर को सफल बनाने मे डा. बी.ऐल चावत, डा. के. पी तलेसरा, ऐम पी जैन, सुनील गांग, मंजुला शर्मा, गणेश डागलिया,  अशोक जैन, शांति लाल भंडारी, डा. विमल शर्मा, कुंदन लाल कोठारी, सुरेश सिसोदिया, मंजुला सिसोदिया व रेणु भंडारी के साथ ऐम बी कालेज पूर्व छात्र परिषद व  उदयपुर सेवा समिति  के सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!