विश्व मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ-200 में उदयपुर के दीपंाकर चक्रवर्ती रहे सिंगल्स व डबल्स में रनर अप

उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा त्रिवेन्द्रम में आयोजित विश्व मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ-200 का आज समापन हुआ। जिसमें उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी दीपंाकर चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 वर्ष आयु वर्ग में सिंगल्स व डबल्स में रनर अप रहे। विजेताअें को त्रिवेन्द्रम के संासद शशि थरूर ने ट्राफी व पुरूस्कार से सम्मानित किया।
सिंगल्स के सेमिफईनल में दीपंाकर चक्रवर्ती ने भारतीय सीनियर्स टीम के पूर्व कप्तान ंसजय कुमार को 6-4,4-6 एवं 10-8 के सुपर टाई ब्रेकर में पराजित किया। इससे पूर्व क्वार्टर फाईनल में चतुर्थ सीड दिल्ली के संजय मेहरा को 6-3,6-2 स पराजित किया।
डबल्स के फाईनल में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पाल वर्गीस एवं जयराम की जोड़ी ने दीपंाकर चक्रवर्ती व संजय कुमार की जोड़ी को कांटे की टक्कर सुपर ट्राइ ब्रेक में 6-4,6-3,12-10 से पराजित किया।पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि त्रिवेन्द्र के संासद एंव पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर थे। विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!