उदयपुर, 12 सितम्बर : सलूंबर मेगा हाईवे पर एक गंभीर सड़क हादसे में छह से अधिक मजदूर घायल हो गए। यह दुर्घटना औडा के समीप हाईवे पर चल रहे रेलिंग निर्माण कार्य के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसी समय आसपास कार्य कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज गति से चल रहा था और अचानक असंतुलित होकर पलट गया। इसके कारण मजदूरों पर भारी वाहन गिर गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग चीख-पुकार करने लगे।
सूचना मिलते ही जावर माइंस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित रहा। अधिकारियों का कहना है कि घायलों का उपचार उदयपुर के अस्पताल में जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने और निर्माण कार्य में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। हादसे की जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या चालक की लापरवाही या वाहन की तकनीकी खराबी ने इस दुर्घटना को जन्म दिया।
होटल के किचन से अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
उदयपुर, 12 सितम्बर : थाना डबोक पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल के किचन से भारी मात्रा में शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हुकमसिंह के नेतृत्व में टीम ने होटल पर दबिश दी। मौके पर आरोपी पवन सिंह पुत्र भैरूसिंह निवासी गुपड़ा को पकड़ा गया, जो होटल किचन से शराब बेच रहा था। कार्रवाई के दौरान टीम ने 40 बोतल बीयर, देशी दारू के 13 पव्वे और 24 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
डबोक थाना पुलिस ने 3 साल से फरार वारंटी व एनडीपीएस आरोपी को दबोचा
उदयपुर, 12 सितम्बर : जिले की डबोक थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी व एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हुकमसिंह मय टीम ने आरोपी सुखराम पुत्र वरिंगा उर्फ वसिंगा राम (29) निवासी सोनडी थाना सेधंवा जिला बाड़मेर को दबोचा। आरोपी पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार था और एनडीपीएस एक्ट में वांछित था। उसे न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार वारंटियों और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                