झोलाछाप डॉक्टर के इंजैक्शन से महिला की मौत

उदयपुर, 22 जून (ब्यूरो): जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में कोटडा के बिकरणी गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडवा थाना क्षेत्र के देबरी खेजरी गांव की रहने वाली सिरमी पत्नी हमरिया बुंबरिया की तबीयत खराब हो जाने पर उसे बिकरणी गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया। डॉक्टर ने बिना जांच किए महिला को इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने परिजन उसे लेकर गुजरात सीमा पर स्थित पोशीना ले जाने के लिए निकले, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। इस पर गुस्साए परिजनों ने कुल्हाड़ी और पत्थरों के साथ झोलाछाप डॉक्टर के घर पर धावा बोल दिया। लेकिन हमले की सूचना पाकर डॉक्टर पहले ही गायब हो गया। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर का क्लीनिक जिस घर में चल रहा था उस घर पर पथराव कर दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मकान मालिक सिराज पुत्र हैदर खान तथा घर के सदस्य साहिल पुत्र रसूल खान और रुखसाना पत्नी रसूल खान का नाम शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दस से ज्यादा चोरियों को अंजाम देने वाले गिरफ्तार
उदयपुर, 22 जून (ब्यूरो): जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दस से ज्यादा चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून की रात को दिनेश मांडावत के बेदला बड़गांव लिंक रोड़ पर स्थित का घर का ताला तोड़कर चोरों ने दो सोने की चेन, तीन चांदी के पाइजेब, बिछिया व अन्य सामग्री चुरा ली। मामले में बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 जून को विनोद उर्फ बांका (20) पुत्र अमरा कालबेलिया निवासी इन्द्रा कॉलोनी गोवर्धन विलास को डिटेन किया, जो पूर्व में चोरी व नकबजनी की वारदातों में चालानशुदा है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसने अपने साथियों दीता उर्फ कालू उर्फ अंकित (20) पुत्र नारायणलाल कालबेलिया निवासी 80 फीट, मल्लातलाई थाना अम्बामाता व डालिया पुत्र नारायण लाल कालबेलिया निवासी इन्द्रा कॉलोनी, गोवर्धन विलास के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर ले लिया है। जिसमें उन्होंने उनके द्वारा की गई दस से ज्यादा वारदातों का खुलासा किया है। पिछले डेढ़ साल में रात के समय सूने मकानों में सेंध लगाते हुए आरोपियों ने अपने बाकी साथियों महेंद्र पुत्र नारायण कालबेलिया, लोकेश उर्फ़ बोडा कालबेलिया, डाला उर्फ डालिया, रंजीत कालबेलिया, संजय कालबेलिया और विशाल कालबेलिया के साथ मिलकर गोवर्धन विलास, इंदिरा कॉलोनी, पटेल सर्किल, सेक्टर 14, गवरी चौक, मस्तान बाबा कॉलोनी मल्ला तलाई, चुंगी नाका तथा सायरा थाना क्षेत्र के गांव बरवाड़ा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है। मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

नौकरी दिलाने के बहाने विवाहिता से दुष्कर्म
उदयपुर, 22 जून (ब्यूरो): शहर के सवीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता के साथ धोखाधड़ी एवं दुष्कर्म की घटना हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हिम्मत कल्याण पुत्र भगवान कल्याण निवासी बंजारा बस्ती सेक्टर 6 उदयपुर ने पीड़िता को सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर मिलने बुलाया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट लिखवाकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विद्युत विभाग की गाड़ी जलाने वालों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट
उदयपुर, 22 जून (ब्यूरो): शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग की गाड़ी जलाने के आरोप में बिजली विभाग ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से गुस्साए लोगों ने हिरणमगरी स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर हंगामा किया। मौके पर बिजली विभाग के किसी अधिकारी को न पाकर लोगों ने वहां खड़ी विद्युत विभाग की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चार लोगों को चिन्हित किया है, जिनकी पहचान सुनील उर्फ सन्नी हरिजन निवासी सुखाड़िया नगर सेक्टर 3, हिरणमगरी निवासी छत्रपाल सिंह, हरिशमल और पुखराज के रूप में हुई है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!