विनायक कॉलोनी मित्र मण्डल गरबे में देर रात तक खनके डांडिए

उदयपुर। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विनायक कॉलोनी मित्र मण्डल की ओर से आयोजित नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि महोत्सव की धूम जारी है। विनायक कॉलोनी मित्र मण्डल के राजकुमार जैन ने बताया कि नौ दिनों तक माताजी की पूर्ण भक्तिभाव से आराधना की जा रही है। साथ ही सभी कॉलोनीवासियों की ओर से डांडिय़ों की खनक के साथ देर रात तक गरबा खेला जा रहा है। इस अवसर पर जगदीश चौबीसा, कमलकांत मेनारिया, कालूलाल  वेद, गणेश लाल औदिच्य, गोपाल औदिच्य, पुष्कर मेनारिया, मुकेश मूदंड़ा, सुरेश टेलर, रोहित मेघवाल, अनिल मेघवाल, मनद तेली, हेमेन्द्र कुमावत, पुष्कर सुथार, मेहन्द्र सिंह, भावेश टेलर, प्रकाश कुमावत, गोपाल पुर्बिया आदि मौजूद।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!