डइयावाड़ा के ग्रामीणों ने किया विधायक का अभिनंदन

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा,विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री  डाक्टर दयाराम परमार साहब की अनुशंसा पर उपखण्ड नयागांव की ग्राम पंचायत हर्षावाडा गाँव डईयावाडा सुखा घाटी से आंगनबाड़ी केन्द्र तक सड़क अनुमोदित होने पर आज डईयावाडा के ग्रामीण विधायक  डाक्टर  परमार के निवास खेरवाडा आकर  माला, पगड़ी पहनाकर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर माणकलाल, धनराज गमेती, लालू राम परमार, कैलाश गमेती, शान्ति लाल गमेती, रणजीत गमेती, रोहित गमेती, राजकुमार गमेती  उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!