(प्रतीक जैन)
मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराई
खेरवाड़ा, तहसील रोड स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आज सोमवार को
जैन धर्म को सोलहवें तीर्थंकर भगवान शान्तिनाथ के जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में
स्थानीय मन्दिर में महिला मण्डल द्वारा विविध आयोजन किए गए और धूमधाम से मनाया गया।मंदिर परिसर के विशाल सभागार में विधान की रचना की गई। विशेष पूजा अर्चना के साथ विधान पर अर्घ्य समर्पित किए गए। इससे पूर्व श्रीजी पर वृहत शांतिधारा एवं अभिषेक किया गया। शान्तिविधान के पश्चात निर्वाण लाडू चढाया गया। मंदिर के शिखर पर महिला मंडल के सौजन्य से ध्वजा परिवर्तित की गई। समाज के महामंत्री भूपेंद्र जैन एवं महिला मंडल की अध्यक्ष शकुंतला कोठारी ने बताया कि शान्तिविधान से संबंधित समस्त धार्मिक क्रियाएं मंदिर परिसर के विशाल सभागार में संपादित की गई। इस अवसर पर श्याम सुंदर कोठारी, रतन लाल चंदावत, ममता कोठारी, पद्मावती कोठारी, तारा कोठारी, स्नेहलता, सीमा जैन सहित महिला मंडल की कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रही।