उदयपुर, 4 अप्रैल : शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में हुई मारुति ओमनी वैन चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। प्रार्थी आकाश खटीक निवासी रामपुरा अंबावाड़ी ने 29 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी महाराणा भूपाल चिकित्सालय के पास खड़ी वैन 25 मार्च की रात को चोरी हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने विशेष टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों और मुखबिर की सूचना से पुलिस को सुराग मिला। तीव्र कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 अप्रैल को आरोपी सुनील जोशी पुत्र अशोक जोशी निवासी जेतारण ब्यावर को चोरी की गई वैन सहित गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की बात कबूली। पुलिस अब आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
खेत से ट्यूबवेल की मोटर व केबल चोरी
जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के नेतावतो की भागल गांव में बदमाशों ने दो किसानों के ट्यूबवेल से मोटर, केबल, पाइप और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार पन्नालाल पुत्र कन्ना गमेती और रूपलाल पुत्र अम्बालाल गमेती ने गोगुन्दा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके खेतों में लगी ट्यूबवेल से 1 फरवरी की रात को सबमर्सिबल मोटर, 400-500 फीट पाइप, केबल, रस्सा व स्टार्टर चोरी हो गए। मौके पर मिले पैरों के निशान चुन्नीलाल पुत्र नाथ गमेती, मुकेश पुत्र चुन्नीलाल गमेती, शंकर पुत्र चुन्नीलाल गमेती और राजू पुत्र भगा गमेती निवासी खेरा खेत भूताला की ओर जा रहे थे। 6 फरवरी को पन्नालाल व रूपलाल ने आरोपियों को चोरी का सामान मोटरसाइकिल पर ले जाते देखा। गोगुन्दा पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधार लेकर पैसे लौटाने से किया इंकार
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक महिला से उधार लिए पैसों के बदले दिए गए चैक बैंक में अनादरित हो गए। विरोध करने पर आरोपी ने महिला से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार महिमा भट्ट पत्नी मनीष भट्ट निवासी पुरोहितों की मादड़ी ने रिपोर्ट दी कि सुरेश उपाध्याय पुत्र उगम सिंह राठौड़ निवासी सेक्टर 5 ने खर्चे के लिए उससे उधार पैसा लिया और बदले में तीन लाख रुपए के दो चेक दिए। महिमा भट्ट ने जब दोनों चेक बैंक में जमा कराए तो वे अनादरित हो गए। इस पर आरोपी सुरेश उपाध्याय ने उसके घर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और पैसे न देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
