निरीक्षण करने आई केंद्र की टीम ने 82.4 प्रतिशत अंक दिए
बांसवाडा, 27 मार्च/वजवाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को केंद्र से आई निरीक्षण टीम ने अस्पताल को निर्धारित मापदंड़ों में 82.4 प्रतिशत अंक दिए है। एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिल चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए निरीक्षण की टीम 2 और 3 फरवरी को वजवाना आई थी। विभिन्न तथ्यों पर जांच की गई। जिसमें सफाई व्यवस्था, आईईसी प्रदर्शनी, लेबर रूम, स्टाफ व्यवहार, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, लेब, ओपीडी सहित विभिन्न पहलुओं पर जांच की जाती है। जिसके तहत 82.4 प्रतिशत अंक दिए है।
डॉ ताबियार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से अपर सचिव एवं मिशन निदेशक रोली सिंह ने पत्र भेजकर बधाई दी है। वजवाना अस्पताल के साथ ही राजस्थान में जोधपुर का एक और जयपुर के तीन अस्पताल को भी प्रमाण पत्र मिला है। डॉ ताबियार ने बताया कि अब तक जिले में सल्लोपाटा पीएचसी, बस्सी आड़ा पीएचसी, सेनावासा पीएचसी को यह प्रमाण पत्र मिल चुका है।
यह फायदा: एनक्यूएएस प्रमाण पत्र से सबसे महत्वपूर्ण फायदा तो यह है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अस्पताल को प्रसिद्धि मिलती है। साथ ही आमजन में अस्पताल के प्रति विश्वास बढ़ता है। स्वास्थ्य मंत्रालय भी तीन साल तक हर वर्ष तीन-तीन लाख रूपए का सहयोग करेगी। इससे अस्पताल को और बेहतर किया जा सकेगा। संयुक्त निदेशक चिकित्सा विभाग का बांसवाड़ा दौरा, योजनाओं की समीक्षा की
चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक सोमवार को डॉ जेए काजी बांसवाड़ा के दौरे पर रहे। उन्होंने स्वास्थ्य भवन में बैठक ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने विभिन्न योजनाआंे की प्रगति रिपोर्ट पर जानकारी दी। इस दौरान डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ अक्षय व्यास ने हाल ही में चला एमआर अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले मंे एमआर अभियान के तहत दूसरे डॉज के लिए 8504 बच्चों का टारगेट था। जिस पर कवरेज 8509 बच्चों का हुआ है। इसी प्रकार पहला टीका 2180 बच्चों को लगाया है। इस दौरान एडिशनल सीएमएचओ डॉ भरतराम मीणा ने परिवार कल्याण संबंधित शक्ति दिवस की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने मौसमी बीमारियों की जानकारी दी। इस दौरान आरसीएचओ डॉ मयंक दोषी, डीपीएम ललित सिंह झाला सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के इंचार्ज मौजूद रहे।
सुरक्षा सैनिको के लिए भर्ती शिविर रोजगार कार्यालय में
बांसवाडा जिले के बेरोजगार युवकों की सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट शिविर का आयोजन
बांसवाडा 27 मार्च/ रोजगार कार्यालय में भारत सरकार पसारा एक्ट 2005,ग्लोबल इंडिया स्किल डेवलपमेंट के द्वारा से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को सुरक्षा सैनिक तथा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सैकण्डरी उत्तीर्ण, 170 सेमी लंबाई, 56 किलोग्राम वजन, 80 से 85 सेमी सीना उम्र 21 से 37 वर्ष के फिजिकल फिट युवकों को भर्ती में शामिल किया जाएगा। भर्ती शिविर बांसवाड़ा रोजगार कार्यालय में 27 से 29मार्च तक प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। 27 मार्च को तहसील कुशलगढ सज्जनगढ़,छोटी सरवन,बागीदोरा के 67 अभ्यर्थी ने भाग लिया उनमें से सारे रीको फिजिकल टेस्ट के बाद 3 युवाओं का सुरक्षा अधिकारी 17 युवाओं का सुरक्षा जवान के लिए शारीरिक में फिजिकल पास युवाओं का चयन किया गया अगली भर्ती प्रक्रिया निम्न अनुसार है 28मार्च तिलवाड़ा अरथुना,आनंदपुरी, 29मार्च गढ़ी,घाटोल,बांसवाडा शिविर आयोजित होगा। सम्बन्धित तहसील के युवक योग्यता के मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाईजर पद पर भर्ती हो सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8619863856 पर सम्पर्क किया जा सकता है। और उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा। शिविर में रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी के भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह द्वारा भर्ती प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी।चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 12 हजार से 18 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 14 हजार से 20 हजार तक देय होगा। नियुक्त कार्मिकों को पीएफ, ईएसआईसी, बोनस, मेडिकल सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, दुर्घटना बीमा, आवास व मेस आदि की सुविधाएं दी जाएगी। प्रशिक्षण के पश्चात् भारत सरकार के ऐतिहासिक स्थल, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।
आवंटन समिति की बैठक 28 मार्च को कृषि उपज मण्डी समिति बांसवाड़ा के सभागार में
बांसवाडा 27 मार्च/ आवंटन समिति की बैठक 28 मार्च को कृषि उपज मण्डी समिति बांसवाड़ा के सभागार में दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। अतः निर्धारित दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का श्रम करावें । यह जानकारी सचिव कृषि उपज मण्डी समिति बांसवाड़ा ने दी।
