उदयपुर। उस्ताद श्री अंबालाल चौधरी स्मृति दंगल समिति की ओर से आयड गंगू कुंड पर आयोजित हो रहे चौथे महान उदयपुर – राजसमंद केसरी कुश्ती दंगल को लेकर निर्णायक टीम की घोषणा कर दी गई है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि कुश्ती दंगल को सुचारू रूप से चलाने के लिए समिति की बैठक हुई जिसमें निर्णायक टीम की घोषणा की गई। टीम में निर्णायक प्रभारी अंतरराष्ट्रीय रेफरी संजीव मलिक, कुश्ती कोच हरीश राजोरा, हेमंत अठवाल, चित्रांशु चौधरी, शारीरिक शिक्षक डॉ. सतीश चौधरी, अशोक सनाढ्य, मनोज गवारिया, विजय पालीवाल, नितिन वसीटा, दिनेश गमेती आदि निर्णायक का कार्य संभालेंगे।
सचिव यशवंत चौधरी ने बताया दंगल में राजसमंद, मावली, आश्रय सेवा मंदिर (अनाथ आश्रम ) से भी बालक व बालिकाएं बढ़-चढ़ कर हिसा लेंगी। पहलवानों के किसी भी प्रकार की चोट के लिए डॉ राजेश माली द्वारा निःशुल्क सेवाएं रहेगी। उदयपुर के सभी पहलवान इस दंगल में भाग लेने के लिए साल भर का इंतजार करते हैं। व्यवस्थापक कमलेश चौधरी ने बताया कि बैठक में भगवतीलाल पालीवाल, अशोक सनाढ्य, विजय बहादुर, राधाकिशन सुथार, सर्वेश्वर शर्मा, गौरव पोरवाल, दुर्गेश चौधरी, देवेंद्र रावत, रोहित सोलंकी, देव रावत, विशाल शर्मा, जयेश माली, राहुल कलाल, हर्षवर्धन सिंह, नितिन गवारिया आदि पहलवान मौजूद रहे।
उस्ताद श्री अंबालाल चौधरी स्मृति कुश्ती दंगल की निर्णायक टीम घोषित
