—GST रजिस्टर्ड फर्म के नाम पर चलाता था फर्जी मुहरों का धंधा
उदयपुर, 7 दिसंबर : सवीना थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो अमेज़न और फ्लिपकार्ट के माध्यम से कलेक्टर, एसपी, जज सहित कई सरकारी अधिकारियों की फर्जी मुहरें तैयार कर देशभर में भेज रहा था। यह कार्रवाई उस रिपोर्ट के बाद शुरू हुई, जो 26 दिसंबर 2024 को एक समाचार पत्र में “अमेज़न-फ्लिपकार्ट से कलेक्टर, एसपी, जज… जिसकी चाहो फर्जी मुहर मंगवा लो” शीर्षक से प्रकाशित हुई थी।
खबर के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एएसपी शहर उमेश ओझा और डीएसपी सूर्यवीरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और टीम को उत्तर प्रदेश के सीतापुर भेजा गया। तकनीकी निगरानी और निरंतर प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी शोभित वर्मा निवासी चौधरी टोला पुराना सीतापुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से फर्जी मुहरें, ऑनलाइन भेजी गई सीलों की पैकिंग, प्रिंटिंग मशीन, स्टांप बनाने की मशीन, मुहर माउंट, रबर शीट सहित पूरा सामान जब्त किया गया। जांच में सामने आया कि शोभित ने अपनी पत्नी के नाम से “मधु इंटरप्राइजेज” के नाम से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर रखा था और लेडीज कपड़ों की ऑनलाइन सेल के नाम पर खाता बनाकर फर्जी मुहरों की सप्लाई करता था। आरोपी से पुलिस रिमांड पर गहन पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
