केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले की पत्रकार वार्ता
उदयपुर, 21 मार्च। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देष को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। यह सपना देश के हर नागरिक के सहयोग से भी पूरा होगा। प्रत्येक नागरिक को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
अठावले शुक्रवार को उदयपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दायरे में देष की 85 प्रतिषत आबादी आती हैं, जिन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर सशक्त बनाया जा रहा है। देष के विकास में हर वर्ग की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए उन्हें समर्थ बनाने का काम केंद्र सरकार कर रही है। इसी कड़ी में दिव्य कला मेले का आयोजन कर दिव्यांगजन कलाकारों और उद्यमियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मेले में दिव्यांग कलाकारों को सभी सुविधाएं पूर्णतया निःषुल्क प्रदान की जाती हैं। इसमें स्टाल्स के लेकर आवागमन, आवास, भोजन आदि शामिल हैं। मेले में होने वाली बिक्री का सीधा लाभ दिव्यांगजन को ही मिलता है। अब तक 2500 दिव्यांग कलाकारों को लाभान्वित किया गया है तथा इससे उन्हें 20 करोड़ रूपए तक की आय हुई है। इन कलाकारों को स्थायी रोजगार के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में देष में 25 प्रतिषत लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। पीएम आवास, जल जीवन मिषन जैसी योजनाओं के माध्यम से लोगों को आवास व पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आगामी सत्र में 3 करोड़ और लोगों को पक्के मकान मिलेंगे। 51 करोड़ जन-धन खाते खुलवाए गए हैं, अब हर योजना का लाभ सीधे उन्हें बैंक खातों के माध्यम से हस्तांतरित किया जा रहा है। उज्ज्वला योजना में 10 करोड़ से ज्यादा निःषुल्क गैस कनेक्षन दिए गए। आयुष्मान भारत के तहत लोगों को 5 लाख रूपए तक का निःषुल्क उपचार मिल रहा है। आर्थिक रूप पिछले सामान्य वर्ग के लिए सरकार ने 10 प्रतिषत आरक्षण व्यवस्था लागू की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जाति, वर्ग के लोगों को मिल रहा है, तभी देष तेजी से विकास कर रहा है।
सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को सषक्त बनाने के लिए प्रयासरत: केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले
