केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का उपरणा ओड़ा कर स्वागत किया

उदयपुर। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान उदयपुर संभाग के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के उदयपुर आने पर 15 अगस्त को होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने उपरणा ओड़ा कर स्वागत किया एवं आत्मीय मुलाकात की। तथा पर्यटन और होटल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा में गत वर्ष उदयपुर में आयोजित हुए G20 सम्मेलन में उदयपुर की मेहमान नवाजी कि प्रशंसा की साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न तमगें हासिल करने पर बधाई दी।
चर्चा में मंत्रीजी से उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा एवं देश के विभिन्न राज्यों से सीधी एवं नियमित रेल सेवा का आग्रह किया। जिससे कि देशी-विदेशी पर्यटक आसानी से प्रदेश एवं उदयपुर में आ सके। साथ ही होटलो से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिसमें प्रमुखतया केंद्रीय भूजल बोर्ड के लिए प्रदेश में अलग से बोर्ड बनाने एंव फायर एनओसी के लिए प्रदेश में अलग से नियमावली बनाने की मांग रखी। जिस पर मंत्रीजी ने बताया कि पूर्व में केंद्रीय भूजल मंत्री रहते 17 राज्यों में बोर्ड का गठन किया गया था। परंतु उस समय राजस्थान सरकार द्वारा बोर्ड का गठन नहीं किया गया। वापस इन मुद्दों पर राज्य सरकार से बात कर इनके निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के अध्यक्ष सुभाष सिंह राणावत, सदस्य चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह और होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य अंबालाल साहू एंव पर्यटन से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!