36 साल से फरार 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर, 14 अगस्त (ब्यूरो): जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के आरोप में 36 साल से फरार 25 हजार रुपय के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार पहाड़ा थानाधिकारी गणपत सिंह व जिला स्पेशल टीम के प्रभारी देवेन्द्र देवल के नेतृत्व में गठित टीम कार्रवाई करते हुए बुधवार को तितरडी गुप्तेश्वर मार्ग कुम्भा नगर कॉलोनी के एक आवासीय मकान पर दबिश देकर आरोपी बाबुलाल पुत्र कावा बरण्डा निवासी अनेला थाना पहाडा को गिरफ्तार किया। आरोपी बाबुलाल हत्या के आरोप में पिछले 36 साल से फरार है। जिस पर पुलिस ने 25 हजार रूपय का ईनाम भी रखा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

रेजीडेंट डॉक्टर के दुष्कर्म व हत्या मामले में एबीवीपी ने किया कैंडल मार्च
उदयपुर, 14 अगस्त (ब्यूरो): कोलकाता के अस्पताल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुर महानगर द्वारा अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मेडीविजन प्रांत संयोजक डॉ. सचिन यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है। इस प्रकार की घटनाएं देश में आपराधिक मानसिकताओं को बढ़ावा देती हैं। पश्चिम बंगाल में बढ़ते हुए महिला अत्याचार को दर्शाती इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उदयपुर जिले के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया जाएगा। मार्च के दौरान डॉ. आशीष जोरावल, डॉ. अक्षांश यादव, डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता, डॉ. दिनेश चौधरी, डॉ. मनीष परमार तथा डॉ. नीरज वर्मा उपस्थित थे।

अंतिम संस्कार के इंतजार में नाबालिग का शव
—प​रिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
उदयपुर, 14 अगस्त (ब्यूरो): जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले हुई किशोरी की मौत के बाद परिजन उसका अं​तिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हैं। परिजनों को आरोप है कि उनकी बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या ​की गई है और जब तक उनकी बेटी का पोस्टमार्टम करवाकर सही तथ्य सामने नहीं आ जा​ते, वे उसका अन्तिम संस्कार नहीं करेंगे। उनका आरोप है कि कातिलों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया। परिजनों ने किशोरी का शव जमीन में गाढ़ रखा है। उनके द्वारा सलूम्बर एसपी अरशद अली को ज्ञापन देने के बाद एसपी ने जांच का आदेश दिया है। गौरतलब है कि 31 जुलाई नाबालिग का शव उसके घर पर फंदे पर लटका मिला था। आसपास के लोगों की सूचना पर खेत में काम करने गए परिजनों ने घर आकर बेटी को फंदे से उतारा। मौके पर पहुंची सराड़ा पुलिस ने भी घटना का जायजा लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!