उदयपुर पुलिस ने लग्जरी कार से बरामद किया 310 किलो डोडा—चूरा

उदयपुर। जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को एक लग्जरी कार से 3 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा—चूरा बरामद किया। पुलिस को देखकर उसका चालक कार को झाड़ियों के बीच खड़ी कर फरार हो गया। कार की तलाशी में 21 कट्टों में उक्त अवैध डोडा—चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने उसके चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया जिले में जारी मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान गुजरात नंबर की एक कार उदयपुर की तरफ से आ रही थी।
पुलिस ने उसे रुकवाने का इशारा किया तो उसने पहले ही गाड़ी रोक कर यू टर्न मोड लेकर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार चालक लगातार भगाता रहा। पिलका कट के पास कार खड़ी मिली, जिसे ड्राइवर छोड़कर फरार हो गया था। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में 21 अलग-अलग कट्टों में 3 क्विंटल 11 किलो डोडा चूरा भरा था। पुलिस ने इस दौरान आसपास की पहाड़ी पर तलाश की मगर कार चला रहे व्यक्ति का पता नहीं चल सका। इस पर पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पहुंचाया।
माना जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ जिले से मारवाड़ की तरफ यह माल भेजा जा रहा था। पुलिस के पकड़े जाने के डर से कार को वहीं छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!