उदयपुर, 25 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जारी महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में उदयपुर सातवें स्थान पर है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जन सेवा के इस अभियान को साकार करने प्रशासन की टीम लगातार जुटी हुई है।
अभियान के तहत मंगलवार को शाम 6 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में 119 कैंपों में 21 हजार 422 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 1 लाख 10 हजार 950 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये गये है। इसमें एलपीजी योजना में 12876, निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 14523, निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1241, अन्नपूर्णा में 17605, रोजगार ग्रामीण में 8881, रोजगार शहरी में 759, पेंशन योजना में 7627, कामधेनु योजना में 8472, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 19483 व चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 19483 को लाभान्वित किया गया है।
कलक्टर लगातार कर रहे मॉनिटरिंग, शिविरों का कर रहे औचक निरीक्षण
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविरों में लोग पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। जिला मुख्यालय सहित सभी निकायों एवं पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर में सरकार की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है वहीं इन शिविरों को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में शिविर के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण मुस्तैदी से जुटे हुए है। स्वयं कलक्टर विभिन्न शिविर स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को कलक्टर ने शहर के एमबी हॉस्पीटल परिसर, गांधी ग्राउंड, सविना मण्डी में आयोजित कैंप के साथ ही कुराबड़ ब्लॉक में आयोजित शिविर स्थल का औचक निरीक्षण किया और वहां विभिन्न स्टॉल्स पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हों शिविर स्थल पर लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें मिल रही सेवाओं के बारे में जानकारी लेकर सरकार के इस कार्यक्रम का लाभ उठाने एवं उनके माध्यम से अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
कलक्टर ने शिविर में सेवाएं दे रहे अधिकारियों-कार्मिकों को निर्धारित समयावधि में अधिक से अधिक पात्रजनों को लाभान्वित करने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शहर में 30 जून तक चलेंगे 4 महंगाई राहत कैंप
राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 4 महंगाई राहत कैंप स्थाई रूप से 30 जून तक लगातार चलेंगे।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि शहरवासियों की इन राहत कैंपों के प्रति रूचि को देखते हुए 4 स्थायी राहत कैंप एमबी हॉस्पीटल परिसर, यूआईटी, सेक्टर चार और सविना कृषि मंडी परिसर में आगामी 30 जून तक लगातार आयोजित होते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गांधी ग्राउंड में आयोजित होने वाला कैंप भी शहरवासियों की सुविधा के लिए लगातार जारी रहेगा। मालावत ने लोगों से आह्वान किया है कि वे इन कैंपों में पहुंच कर योजनाओं का पंजीयन कराते हुए लाभ प्राप्त करें।
मालावत ने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं का लाभ संबंधित लाभार्थी को उसी दिन से प्राप्त होगा जिस दिन से राज्य सरकार द्वारा योजना को लागू किया गया है। यदि कोई लाभार्थी इस दिन के बाद भी पंजीकरण कराता है तो उसे लाभ राज्य सरकार द्वारा योजना लागू किए जाने की तिथि से ही प्राप्त होगा।
राहत की बरसात में हो रहा सुकून का अहसास
उदयपुर 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सकारात्मक सोच से आज पूरे प्रदेश में राहत की बरसात हो रही है और हर जरूरतमंद व्यक्ति को सुकून मिल रहा है। उदयपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों विशेषतः ग्रामीण आदिवासी अंचल में अभियान को लेकर खासा उत्साह देखा गया है। एक ही छत के नीचे सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं का लाभ पाने को लेकर हर व्यक्ति उत्साह के साथ इन शिविरों में भाग ले रहा है और लाभान्वित होकर सरकार का आभार जताते हुए खुशी खुशी घर को लौट रहा है।
8 योजनाओं का लाभ पाकर लाली हुई खुश
इस अभियान के तहत कोटड़ा के ग्राम पंचायत उपलावास में आयोजित इस शिविर में लाभार्थी लाली बाई गरासिया एक साथ 8 योजनाओं का लाभ पाकर प्रसन्न हुई। लाली को शिविर की जानकारी मिलने पर वह शिविर स्थल पर पहुंची और विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण करवाते हुए मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना व फ्री राशन योजना का लाभ पाकर प्रसन्न हुई।
उपलवास के तीन भाईयों को मिली अपार खुशी
कोटड़ा के उपलावास में आयोजित कैंप तीन भाईयों के खुशियां लेकर आया। लाभार्थी अन्ना, कुसा, हरा तीन भाई है, जिन्होंने महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ प्राप्त किया। लाभार्थियों के चेहरे की खुशी कैंप के सफल आयोजन की कहानी बयां करती है।
परसाद की बसंती 8 योजनाओं में हुई लाभान्वित
इसी प्रकार परसाद में आयोजित महंगाई राहत कैम्प बसंती के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा। शिविर स्थल पर लाभार्थी बसंती ने अपना पंजीकरण कराया और उसकी पात्रता के अनुसार उसे फ्री राशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, कामधेनु योजना, मनरेगा, निःशुल्क बिजली घरेलू योजना व सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना से संबंधी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया गया। एक साथ इतनी योजनाओं का लाभ पाकर बसंती प्रसन्न हुई और उसने सहर्ष मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।
भूमिपुत्र को 40 प्रतिशत सब्सिडी पर मिला चाप कटर
सरकार के इस अभियान के तहत कृषक साथियों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बड़गांव ब्लॉक के कदमाल गांव में आयोजित शिविर में कृषक को 40 प्रतिशत सब्सिडी पर चाप कटर उपलब्ध कराया गया। उपखण्ड अधिकारी व शिविर प्रभारी रमेशचन्द्र बहेडिया सहित अन्य अधिकारियों ने कृषक की सुविधार्थ यह चाप कटर भेंट किया और हर वर्ग को इन शिविरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
