उदयपुर, 11 नवंबर : प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और नशीला पदार्थ रखने के मामले में दो युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में की गई नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका गया। तलाशी में आरोपियों दीपक जोशी पुत्र मुनालाल निवासी सेवाड़ी (पाली), सुरेंद्र उर्फ सुरेश पुत्र जसाराम निवासी रडवा (पाली) और आशा वैरागी पुत्री लक्ष्मीनारायण के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दो ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दीपक और सुरेंद्र के विरुद्ध पाली जिले में मारपीट और हत्या के प्रयास के कई प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पूछताछ जारी है।
अवैध पिस्टल व एमडीएमए के साथ दो युवक व एक महिला गिरफ्तार
