उदयपुर, 27 जुलाई: जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने नकबजन गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामावतार के अनुसार प्रकरण 12 जुलाई को दर्ज हुआ था जब ढाबरा निवासी भूरीलाल कुम्हार ने रिपोर्ट दी कि उसकी दादी जरावी बाई के घर में रात चार अज्ञात बदमाश छत के रास्ते घुसे और डराकर घर से चांदी के डंग, चूड़ियां, पायजेब, सोने की नथ-टॉप्स, 7 हजार रुपये नकद, दो लाइसेंसी बंदूकें व मोबाइल चुरा ले गए।
तकनीकी सहायता और सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों—होमाराम पुत्र जेताराम और लालु उर्फ ललित पुत्र भंवर दोनों निवासी मालावेरी थाना ओगणा—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने न सिर्फ उक्त चोरी बल्कि 8 अन्य वारदातों को भी कबूल किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और उनसे और भी चोरी की वारदातें उजागर होने की संभावना है। पुलिस टीम की इस सफलता पर अधिकारियों ने सराहना की।