दो डिप्टी लीगल एवं पांच असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल का अस्थाई आधार पर होगा चयन

निर्धारित प्रारूप में करना होगा आवेदन
उदयपुर, 30 जुलाई/उदयपुर माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय उदयपुर पर स्थापित लीगल एड डिफेंस कार्यालय के लिए दो डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं पांच असिस्टेंट लीगल एड डिफेंन्स काउंसिल पूर्णतया अस्थाई आधार पर लिये जाएंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह मनोनयन पूर्णतया अस्थायी आधार संविदात्मक पर किया जाएगा। डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को प्रत्येक को चालीस हजार से साठ हजार रूपये प्रतिमाह एवं 5 असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को प्रत्येक को बीस हजार से पैंतीस हजार प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इसके लिए आवेदन प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के कार्यालय से प्राप्त कर 14 अगस्त तक जमा कराना होगा।
यह रहेगी योग्यता
एडीजे शर्मा ने बताया कि डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार कोई भी अधिवक्ता जिसे 7 वर्ष का वकालत का अनुभव हो, फौजदारी कानून को समझने की उत्कृष्ट समझ हो, उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित संचार कौशल हो, कानूनी अनुसंधान में कुशलता हो, कम से क्रम 20 फौजदारी प्रकरणों में सेशन न्यायालय में पैरवी की हो, सूचना तकनीकी में कुशल हो, वह आवेदन कर सकते है। वहीं असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार अधिवक्ता जिसे 1 से 3 वर्ष का वकालत का अनुभव हो, लिखित एवं मौखिक संचार कौशल अच्छा हो, बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की समझ हो, उत्कृष्ट कौशल एवं अनुसंधान में कौशल हो,  सूचना तकनीकी में कुशल हो, आवेदन कर सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!