बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन की दी जानकारी

उदयपुर, 30 जुलाई/ बाल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से मंगलवार को खुला मंच कार्यक्रम सविना स्थित श्रीराम आदर्श माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी गई और 1098 टॉल फ्री नम्बर की उपयोगिता बताई। वहीं बाल श्रम व बाल विवाह की रोकथाम एवं भिक्षावृत्ति उन्मूलन, पालनहार योजना आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यालय की प्राचार्य ममता मैडम ने बाल जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों को उपयोगी बताया।  कार्यक्रम में लगभग 135 बच्चों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के पोस्टर का विमोचन किया गया। चाइल्ड हेल्प लाइन से महेंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!