महेश सेवा संस्थान में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यशाला सम्पन्न

—प्रायोगिक रूप से बताए Terahertz थैरेपी के बताए लाभ

उदयपुर, 29 मई। शहर के भुवाणा बायपास स्थित महेश सेवा संस्थान में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का गुरुवार को सफल समापन हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण Terahertz थैरेपी रही, जिसे लेकर विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

महेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश राठी ने बताया कि कार्यशाला में राजेश गौड़, शब्बीर हुसैन एवं उनकी टीम ने सहभागियों को बिना चीर-फाड़, बिना दवा और बिना रेडिएशन के शरीर की कोशिकाओं को स्वस्थ करने वाली इस अत्याधुनिक थैरेपी के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि यह थैरेपी पूर्णतः सुरक्षित है तथा किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से मुक्त है। इसका उपयोग घर बैठे भी किया जा सकता है और इससे पुराने रोगों से राहत पाना संभव है।

कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पूनम भदादा एवं श्रीमती हेमलता महेश्वरी ने बताया कि पहले दिन 22 और दूसरे दिन 32 लोगों ने थैरेपी का अनुभव लेकर उससे संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस तरह दो दिवसीय आयोजन में कुल 54 लोगों ने भाग लेकर Terahertz थैरेपी की उपयोगिता को नजदीक से जाना।

सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर उपाध्यक्ष जितेंद्र ईनाणी, सह-सचिव संजय मालीवाल, सदस्य रामबाबू खटोड़, अनिल दाखेड़ा, अनिल सोमानी, राधेश्याम मंडोवरा, संजय मंडोवरा, प्राचार्या ज्योति महेश्वरी सहित कई गणमान्य सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!