मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार : कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में 

 (प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, पंकज पिता पोपटलाल कलाल निवासी सरेरा के साथ 22 मई को मारपीट करने वाले दो आरोपियों को उम्मेदी लाल थाना अधिकारी के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक कालू लाल चव्हाण व टीम द्वारा मुलजिम राकेश पिता लक्ष्मण, मनोहर पिता धुला परमार निवासी बिचला फला सरेरा को गिरफ्तार कर न्यायालय खेरवाड़ा में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार डूंगरपुर जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रतीक जैन)
आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज 
खेरवाड़ा, तहसील के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में उपली कातर में गस्त के दौरान हेड कांस्टेबल प्रभु लाल को जानकारी मिली कि रविवार शाम को कोई व्यक्ति हाथ में नंगी छूरी लेकर आने जाने वाले राहगीरों को आम सड़क पर मारने की धमकी दे रहा है। इस पर हेड कांस्टेबल प्रभु लाल द्वारा जाप्ते के साथ घेरा देकर हरीश पटेला पुत्र थाना पटेला मीणा उम्र 40 साल पेसा मजदूरी निवासी गांव फुटाला सागवाड़ा को डिटेन किया। उसके पास छूरा जिसकी कुल लंबाई 28 सेंटीमीटर एवं हत्थे की लंबाई 9 सेंटीमीटर, धारदार फल की लंबाई 19 सेंटीमीटर थी साथ ही छूरा लोहे का होकर पुराना इस्तेमाल करने वाला पाया गया। उक्त धारदार छूरा अपने कब्जे में रखने के अपराध में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर छुरा को जप्त किया। थाना अधिकारी गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि हेड कांस्टेबल लक्ष्मण लाल द्वारा इसका अनुसंधान किया जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!