5 लाख की लूट मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर, 7 सितंबर : सूरजपोल थाना पुलिस ने 5 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख रुपए नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

प्रकरण 28 अगस्त 2025 का है, जब ध्रुव पुत्र जितेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके मित्र कविश सिंह सोलंकी ने उसे 5 लाख रुपए उधार दिए थे। ध्रुव अपनी महिला मित्र के साथ कार से रवाना हुआ, तभी फतेह स्कूल के पास दो बदमाश बाइक पर आए और मारपीट कर बैग लूट ले गए। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी महिला मित्र भी आरोपियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग गई। इस मामले में पहले ही एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका था।

एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में एएसपी उमेश ओझा और डीएसपी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रतन सिंह चौहान की टीम ने तकनीकी और मुखबिर सूचना के आधार पर अमीनउद्दीन और पूजा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों से लूट की राशि में से 2 लाख रुपए और मोटरसाइकिल बरामद की। मामले में आगे की जांच जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!