बेणेश्वर मेले में गैर प्रतियोगिता, कलाकारों के साथ झूमे दर्शक
डूंगरपुर, 24 फरवरी। माही, सोम और जाखम नदी के संगम पर स्थित श्री बेणेश्वर धाम मेला शनिवार को लोक संस्कृति से गुलजार हो उठा। आदिवासियों के कुंभ के नाम से मशहूर बेणेश्वर मेले में जिला प्रशासन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गैर प्रतियोगिता में कलाकरों के सधे हुए कदमों और ढोल, थाली की थाप और घुंघरूओं की खनक के बीच गैर नृत्य करते कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया।
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि गैर नृत्य में 12 गांवों की टीमों ने भाग लिया। प्रथम विजेता वारसीया तलाई, द्वितीय ओड़वाल और तृतीय स्थान पर बस्सी आड़ा का दल रहा। प्रथम विजेता को 11 हजार, द्वितीय को 8 हजार और तृतीय को 5 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में उमेश मीणा, विधायक, आसपुर मुख्य अतिथि रहे। वहीं प्रधान और सरपंच विशिष्ट अतिथि रहे।
प्रतियोगिता में आशीष गणवा के नेतृत्व वाली बारसिया तलाई , बांसवाड़ा की टीम प्रथम रही। वहीं ओडवाल, बांसवाड़ा की टीम द्वितीय एवं बस्सी आड़ा, बांसवाड़ा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आखिर में अतिथियों द्वारा तीनों टीमों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
लोक संस्कृति, विरासत और कला का त्रिवेणी संगम
