हर घर तिरंगा अभियान : रैली निकाल कर दिया तिरंगा फहराने का संदेश

उदयपुर कलक्टर पोसवाल ने दिखाई तिरंगा रैली को हरी झण्डी
उदयपुर, 12 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट से अश्विनी बाजार, घंटाघर होते हुए जगदीश चौक जाकर सम्पन्न हुई। रैली के आगे जिला कलक्टर के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर तथा भारत माता की जय एवं वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए जोश एवं उमंग के साथ चल रहे थे। कलक्टर और अन्य अधिकारियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर बड़ी संख्या में शहर वासी भी इस रैली में सम्मिलित हो गए। इससे पूर्व कलक्टर परिसर में तिरंगा कैनवास पर जिला कलक्टर सहित सभी अधिकारियों एवं आमजन ने हस्ताक्षर कर हर घर तिरंगा का संदेश दिया।
कलक्टर ने दिलाई तिरंगा शपथः
रैली के जगदीश चौक पहुंचने पर कलक्टर पोसवाल ने मौजूद प्रतिभागियों को तिरंगा शपथ दिलाई और हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।  इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के साथ शहरवासी भी मौजूद रहे। इस दौरान उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली, एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या ‘फुहार‘ का आयोजन 14 को
उदयपुर, 12 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 14 अगस्त की शाम 5 बजे नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फुहार‘ का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक राबाउमा विद्यालय धानमण्डी के तत्वावधान में सोमवार को सुखाड़िया रंगमंच में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने पूर्वाभ्यास किया। प्रधानाचार्या श्रीमती आशा सोनी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति, नृत्य, लोक नृत्य, रोलप्ले आदि पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का पूर्वाभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले जिला स्तरीय सांस्कृतिक समारोह के लिए प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है।
By Udaipurviews

Related Posts

  • जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से ली बैठक

  • सिद्धेश्वर शिव मंदिर पर लगी भक्तों की भीड़ 

  • मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की दर्दनाक मौत

  • सीआईडी जोन कार्यालय में पौधारोपण

  • अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर संवाद और जागरूकता कार्यक्रम

  • जिले में भारी बारिश की चेतावनी

error: Content is protected !!