शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव को अर्पित की पुष्पांजलि

उदयपुर। भारतीय नौसेना के पायलट शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी के बलिदान दिवस पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने उनके भुवाणा स्थित निवास पर उनकी तस्वीर पर सूत की माला एवं तिरंगा उपरना व श्रीफल अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। शर्मा ने शहीद नागौरी के पिता धर्मचंद नागोरी एवं माता सुशीला देवी का तिरंगा उपरणा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। शर्मा ने वीर सपूत अभिनव नागोरी के बलिदान को याद करते हुए कहा की हमें इन शहीदों के बलिदान से पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। देशवासियों व युवाओं को सीख लेनी चाहिए। शर्मा ने अभिनव नागोरी की भांजी आराध्य मेहता को सूत की माला व गांधी टोपी पहनाकर सम्मान किया। समिति के सदस्यों ने अभिनव नागोरी अमर रहे के नारे लगाए। कार्यक्रम में पारिवारिक सदस्य स्मिता मेहता, आदित्य जैन, समिति से डॉ. संदीप गर्ग, गोविंद मेघवाल, सुभाशु शर्मा, जयदेव पांडा, संतोष विश्नोई, तनवीर कुमार, अभिषेक शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!