जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डिम्ड टू बी विश्वविद्यालय) उदयपुर द्वारा संचालित महाराणा कुंभा कला केंद्र संगीत महाविद्यालय, श्रमजीवी कॉलेज टाउनहॉल रोड मे ग्रीष्मकालीन संगीत प्रशिक्षण शिविर 17 मई 2025 से प्रारंभ किया गया! कुम्भा कला केंद्र संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को हारमोनियम, तबला, ढोलक,कांगो, गिटार, बांसुरी, क्लैपबॉक्स, ड्रम्स, कीबोर्ड आदि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण शिविर का समय दोपहर 3 बजे से सांय 7 बजे तक रहेगा. उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थीयों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले शिवरात्रि जल्द ही पंजीयन कर सकेंगे।
कुंभा संगीत महाविद्यालय में विविध वाद्ययंत्रों का प्रशिक्षण, शिविर 17 मई से प्रारंभ
