उदयपुर, 13 सितम्बर: शहर की सवीना थाना पुलिस ने रैपिडो चालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण के अनुसार 3 सितंबर की रात प्रार्थी हरिओम मीणा (21) निवासी कोटा कन्हाड़ी हाल गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप, रैपिडो चालक, को अज्ञात बदमाशों ने बुकिंग के बहाने किशनपोल चौकी बुलाया। वहां से रोशन नगर सेक्टर-12 छोड़ने को कहा। देर रात करीब 1:26 बजे पहुंचने पर बदमाशों ने कैश न होने का बहाना बनाकर मोबाइल रिचार्ज करवाया और भुगतान मांगने पर चालक को धक्का देकर चाकू की नोक पर नकदी लूट ली। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने तकनीकी सहयोग से आरोपियों की तलाश शुरू की। गिरफ्तार बदमाशों में सैयद फैजान अली उर्फ फैजी (23), मोहसीन गदानिया (21) और दानिश खान (18) शामिल हैं। सभी सवीना थाना क्षेत्र व आसपास के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि इनके खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
रैपिडो चालक को लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
