सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत डॉक्टर और सहायक को मिली जान से मारने की धमकी

परिजनों ने कलक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंप की कड़ी कार्यवाही की मांग
उदयपुर, 27 मार्च। उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बड़ी में कार्यरत डॉक्टर डॉ. मनु मोदी व उसके सहायक अजय गहलोत को जान से मार देने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है, जिसमें कॉल करके एक व्यक्ति भद्दी भद्दी गालियां देते हुए डॉक्टर व डॉक्टर के सहायक को कह रहा है कि जिस सुने रास्ते से तुम आते हो वहीं पर जान से मार दूंगा। इस संबंध में चिकित्सक के परिजनों ने कलक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की शीघ्र जांच करवाने एवं कथित व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।
डॉ. मनु मोदी के पिता एवं वरिष्ठ पत्रकार मदन मोदी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे सेवारत उनके पुत्र जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई के जिला अधिकारी डॉ मनु मोदी और उनके सहायक अजय गहलोत को 24 व 25 मार्च को जान से मारने की खतरनाक ढंग से बहुत ही गंदी गालियों के साथ धमकियां दी गई हैं और यहां तक कहा गया है कि ऑफिस में घुसकर मारूंगा, घर में घुसकर मारूंगा, घर से ऑफिस को जाने वाली सुनसान सड़क पर मारूंगा।दोनों ने तुरंत उसी समय यह सारी जानकारी अपने अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दे दी और धमकी भरे कॉल्स की रिकोर्डिंग भी सुना दी।
इसके बाद संबंधित थाने में लिखित में इसकी सूचना भी दी गई परंतु जब इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो डॉक्टर व उसके सहायक के परिवारजनों ने आज जिला कलेक्ट्री पहुंचकर जिला कलेक्टर को लिखित में ज्ञापन दिया कि दो दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है पूर्व में भी उदयपुर में इस तरह के धमकी भरे कॉल के बाद काफी कुछ घटित हुआ है। दोनों के परिजनों ने बताया कि हमारी यही मांग है कि पुलिस इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले तक पहुंचकर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
मदन मोदी ने यह भी बताया कि 36 साल पहले उनके साथ भी इसी तरह हादसा हो चुका है और एक बार फिर इस तरह का कॉल आने से पूरा परिवार डरा-सहमा है और सदमे में है।
परिजनों ने कलक्टर-एसपी को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए इस मामले का गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही करवाने व दोनो चिकित्सकों को सुरक्षा दिलाने का आग्रह किया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!