बीचबचाव करने पर छोटे ने बड़े भाई की ली जान

मां और पत्नी को पीट रहा था छोटा भाई, लाठी से हमला कर कर दी बड़े की हत्या
उदयपुर। डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पांतली कमलोता फला गांव में एक युवक ने लाठी से हमला कर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। छोटा भाई शराब के नशे में मां और अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था और पास ही दूसरे मकान में रहा बड़ा भाई बीच—बचाव के लिए आया था। वारदात के बाद आरोपी छोटा भाई फरार हो गया, जिसके खिलाफ दोवड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात की है। शराब के नशे में आया 25 वर्षीय कमलेश परमार अपनी मां और पत्नी सुगना से मारपीट कर रहा था। पास ही दूसरे मकान में उसका बड़ा भाई हरीश परमार (30) अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहता था। मां और कमलेश की पत्नी सुगना की चीख—पुकार सुनकर वह बीच—बचाव के लिए आया था। उसने छोटे भाई को शराब पीकर मारपीट करने के लिए डांटा तथा उसे कमर से पकड़कर अलग किया। गुस्से में कमलेश ने घर के आंगन में रखी लाठी उठाई और अपने बड़े भाई हरीश के सिर पर दे मारी। जिस पर वह बेसुध होकर गिर गया। मरा समझकर कमलेश फरार हो गया। परिजन हरीश को डूंगरपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल तथा अस्पताल दोनों जगह पहुंची। पिता लालशंकर ने अपने छोटे बेटे कमलेश के खिलाफ बड़े भाई हरीश की हत्या करने का मामला दर्ज कराया। पोस्टमार्टम के बाद हरीश का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। दोवड़ा थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया की मृतक हरीश के 9 साल का बेटा महेश तथा 14 साल की बेटी गौरी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!