श्री सत्यनारायण भगवान की कथा एवं भव्य भजन संध्या का हुआ आयेाजन

राधेश्याम वैष्णव ने मातारानी के भजनों की दी भव्य प्रस्तुतियॉ
देर रात तक चली भजन संध्यॉ में माता के भजनों पर झुमे भक्तगण
मात भवानी कालका माॅ रूण जुण वेगी आवजो ………

उदयपुर 05 अप्रेल / चेत्र नवरात्रा पर गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर परिसर में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा एवं भव्य भजन संध्याॅ का आयोजन किया जायेगा जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचन एव भजन गायक राधेश्याम वैष्णव देर रात तक चली भजन संध्यॉ में माताजी के भजन गाये जिस पर उपस्थित भक्तगण झुम उठे।  मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि भजन संध्यॉ का शुभारंभ  मॉ कालिका के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।   भजन संध्यॉ की शुरूआत गणेश वंदना से की। वैष्णव ने मात भवानी कालका माॅ रूण जुण वेगी आव जो , मॉ आपके दरबार में आना हमारा काम है, हमारी बिगड़ी बनाना आपका काम है, दर्शन दे दो म्हारी कालका भवानी, अंगना पधारों मॉ कालका भवानी, ठुमक ठुमक ने चाले भवानी ले हाथ में तलवार जगदम्बा, भजनों पर पुरे पंडाल में भक्त गण झुम कर नाचने लगे। वैष्णव ने संगीतमय श्री सत्यनारायण कथा सुनाई।

अष्टमी पुजन व रात्रि जागरण रविवार को:-

मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि रविवार को अष्टमी पूजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन होगा। पहली आरती सायं 07 बजे एवं महाआरती रात्रि 10 बजे होगी। आरती पश्चात आताजी की आगल होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!