तीन दिवसीय स्टोरी टेलिंग का छठां फेस्टिवल आज से,विविधता से भरपूर कहानियों के संसार से रूबरू होंगे श्रोता  

उदयपुर, 9 जनवरी। मां माय एंकर फाउण्डेशन द्वारा स्थापित उदयपुर टेल्स की ओर से तीन दिवसीय स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल शिल्पग्राम रोड़़ स्थित दर्पण सभागार के सामनें पार्क एक्सजोटिका रिसोर्ट में 10 जनवरी से प्रारम्भ होने जा रहा है।
फाउण्डेशन की सह  संस्थापिका सुश्री सुष्मिता सिंघा ने बताया कि इस तीन दिवसीय स्टोरी टेलिग फेस्टिवल में कहानियंा सुनने के शौकिन श्रोता देश-विदेश की विविधता से भरी कहानियांे से रूबरू होंगे। इन कहानियों में कुछ सच्ची तो कुछ काल्पनिक होगी। कल्पनाओं के संसार में रची गई उन काल्पनिक कहानियों के संसार से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
फाउण्डेशन के सह-संस्थापक सलिल भण्डारी ने बताया कि यह फेस्टिवल केवल मौखिक कहानी सुनानें का उत्सव या मंच नहीं है, वरन् इस उत्सव के माध्यम से उदयपुर को भारत की कहानी सुनाने की राजधानी के रूप में स्थापित करने की सांस्कृतिक पहल है।
सह संस्थापिका सुश्री सुष्मिता सिंघा ने बताया कि 10 जनवरी की शुरूआत प्रसिद्ध रंगमंचीय कलाकार एवं कहानीकार विलास जानवे की बच्चों के लिये चेतक की कहानी से प्रातः 10 बजे होगी। उसके बाद शोना मल्होत्रा द्वारा अनलकी मेन नामक कहानी की प्रस्तुति दी जायेगी। निशा सिन्हा शरारत की पोशाक और कहानीकार सुखमनी कोहली अपनी कहानी प्रस्तुत करेगी।
उन्होंने बताया कि उसके बाद जमघट नामक कार्यक्रम 3 बजे से प्रारम्भ होगा जो 5 बजे तक चलेगा। जिसमें नया सवेरा नामक बैण्ड अपनी सुन्दर प्रस्तुति देगा। यही पर कहानी प्रतियोगिता होगी जिसमें अनजानें पार्टनर ,अनजानी कहानियों से काल्पनिक कहानियों का संसार रचेंगे। तत्पश्चात् कुछ दिनों पूर्व स्कूलो ंमें आयोजित की कहानी प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया जायेगा और बाद में ंलोक संगीत का कार्यक्रम होगा।
सलिल भण्डारी ने बताया कि शाम की संध्या साढ़े पंाच बजे से प्रारम्भ होगी जो रात्रि तक चलेगी। इस दौरान कहानीगंज नामक कार्यक्रम में सूपर्णंखा की अनकही कहानी से श्रोताओं को देबजानी रूबरू करायेंगे। वास्तविकता के साथ बड़ा भांड नामक संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति अजय कुमार द्वारा दी जायेगी। अहमद फराज़ द्वारा मानो तो सच,ना मानो तो रहस्य नामक काहनी पेश करेगे और इस कार्यक्रम के अंत में कुतुबी ब्रदर्स कवल अपनी कव्वालियों से सभी का मनोरंजन करेगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!