सलूम्बर : खनन संबंधित विषयों पर विशेष जांच दल (SIT) की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न

सलूंबर,31 दिसंबर।जिले में संचालित खनन गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग, अवैध खनन पर नियंत्रण तथा राजस्व संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित विशेष जांच दल की महत्वपूर्ण बैठक आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश रॉय सापेला की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक का उद्देश्य जिले में खनन नीतियों के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन, अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम, पर्यावरण संरक्षण तथा राजस्व हितों की सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से रणनीति तैयार करना रहा। बैठक के प्रारंभ में खनन विभाग द्वारा जिले में संचालित वैध खनन पट्टों, जारी अनुमतियों, राजस्व प्राप्ति तथा अवैध गतिविधियों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खनिज संपदा राज्य की महत्वपूर्ण परिसंपत्ति है, अतः इसका संरक्षण तथा विधिवत उपयोग सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध खनन तथा बिना स्वीकृति खनिज परिवहन के संबंध में शून्य सहनशीलता नीति अपनाई जाए तथा इस दिशा में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय निम्नानुसार रहे—
* अवैध खनन प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त टीम द्वारा नियमित निरीक्षण एवं सघन गश्त
* चेक पोस्टों पर 24×7 वाहन जांच व्यवस्था सुदृढ़ करना
* बिना रॉयल्टी चालान एवं अवैध परिवहन पर तत्काल जब्ती एवं दंडात्मक कार्रवाई
* शिकायत निस्तारण हेतु त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र स्थापित करना
* पर्यावरणीय मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना
* नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यकतानुसार FIR दर्ज करना

इस दौरान परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग एवं चालान व्यवस्था की जानकारी साझा की। राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों एवं राजस्व हानि के आंकड़े प्रस्तुत किए गए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि—
* सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें
* कार्रवाई का नियमित रिकॉर्ड संधारित करें
* प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर जिला प्रशासन को प्रेषित करें

साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण एवं स्थानीय समुदाय को भी अवैध खनन के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जन-जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।

बैठक के समापन पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पुनः निर्देशित किया कि खनन गतिविधियों से जुड़े समस्त कार्य कानूनी प्रावधानों एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप ही संचालित किए जाएं तथा खनिज संपदा की सुरक्षा में सभी अधिकारी जिम्मेदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें।

इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी सलूंबर जगदीश चंद्र बामनिया, उपखंड अधिकारी सराडा आकांक्षा दुबे , उपखंड अधिकारी सेमारी सुरेश कुमार बलाई,राजस्व विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!