जगमगाया लेकसिटी: अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी की रॉयल वेडिंग ने उदयपुर को बनाया वैश्विक आकर्षण केंद्र

उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर एक बार फिर विश्वस्तरीय रॉयल वेडिंग की चमक से जगमगा उठा। पिछोला झील के मध्य स्थित ऐतिहासिक जग मंदिर पैलेस रविवार को उस समय अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया, जब अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। दक्षिण भारतीय हिंदू परंपराओं के अनुरूप हुए इस भव्य आयोजन ने झीलों की नगरी को एक बार फिर विदेशी मेहमानों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया का केंद्र बना दिया।

सुबह होटल लीला पैलेस और लेक पैलेस से मेहमानों को विशेष लक्जरी नावों के जरिए जग मंदिर पहुंचाया गया। रास्ते भर पिछोला झील की लहरों पर सजावट और लाइटिंग का अनोखा संगम मेहमानों के लिए किसी शाही फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। जग मंदिर में विदेशी फूलों से सजा आकर्षक रॉयल मंडप तैयार किया गया, जिसके समीप स्थित मंदिर को विशेष रूप से डेकोरेट किया गया था।

दुल्हन नेत्रा मंटेना लाल पारंपरिक जोड़े में अपने भाइयों के साथ नाव से जग मंदिर पहुंची, वहीं दूल्हे वामसी गडिराजू ने जयपुर के हाथी ‘बाबू’ पर शाही बारात निकालकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। पारंपरिक दक्षिण भारतीय वाद्ययंत्रों, गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच दोनों ने वरमाला डाली और कन्यादान सहित सभी पवित्र रस्में सम्पन्न की गईं। विवाह की पूरी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिएटिव टीम को लगाया गया, जिसने हर पल को सिनेमैटिक अंदाज में कैद किया।

इस शाही शादी का एक बड़ा आकर्षण था—अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की उपस्थिति। वे रविवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वाइट जोधपुरी सूट में नजर आए और मेहमानों के बीच खूब तस्वीरें खिंचवाईं। उनकी मौजूदगी ने समारोह की अंतरराष्ट्रीय चमक को और बढ़ा दिया।

शाम को सिटी पैलेस के जनाना महल में ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन हुआ। शुरुआत इंटरनेशनल डीजे ब्लैक कॉफी के धमाकेदार सेशन से हुई, जिसके बाद हॉलीवुड सुपरस्टार सिंगर जेनिफर लोपेज ने अपनी शानदार लाइव परफॉर्मेंस देकर माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात बढ़ने के साथ ही भारतीय डीजे अमन ने अपनी बीट्स पर मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

दुनिया के अलग-अलग कोनों से आए मेहमानों ने भारतीय परंपराओं, उदयपुर की रॉयल संस्कृति, मेहमाननवाजी और भव्यता को नजदीक से महसूस किया। आयोजन की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं, जिसका हर अंश समारोह के दौरान झलकता रहा। महल की सजावट, झील में रात्रिकालीन लाइटिंग, पारंपरिक आतिथ्य और उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाओं ने इस शादी को एक परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में स्थापित किया।

उदयपुर एक बार फिर साबित कर गया कि क्यों इसे दुनिया के सबसे पसंदीदा रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता है। इस भव्य आयोजन ने शहर को वैश्विक मानचित्र पर एक बार फिर चमका दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!