सुहालका (कलाल) महासभा उदयपुर की चुनाव वर्ष 2024 की कार्यकारिणी प्रक्रिया आरम्भ

उदयपुर।  आज सुहालका (कलाल) महासभा उदयपुर की चुनाव वर्ष 2024 की कार्यकारिणी प्रक्रिया आरम्भ हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवाकेट-त्रिलोक दशोत्तर ने बताया कि कल दिनांक 01.09.2024 को नामांकन दाखिल करना प्रारम्भ हुआ एवं आज दिनांक 02.09.2024 को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर  नारायण सुहालका, भँवरलाल सुहालका, बाबुलाल सुहालका,  सूर्य प्रकाश सुहालका, हरीश सुहालका एवं सोहन सुहालका के नामांकन पत्र प्राप्त हुऐ।
महामंत्री पद पर चमन सिंह सुहालका, रजनीश सुहालका एवं डॉ. सुनिता सुहालका ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। कोषाध्यक्ष पद पर समर्थ सुहालका एवं दीपक सुहालका ने नामांकन प्रस्तुत किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ सहचुनाव अधिकारी प्रदीप शर्मा, जगदीश सालवी, प्रकाश टेलर, पी.आर. सालवी, महासभा अध्यक्ष राजेन्द्र सुहालका, महामंत्री कीर्तेश सुहालका एवं कोषाध्यक्ष चित्रेश सुहालका उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!