ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को दबोचा, पुलिस के हवाले किया
उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र में चार बदमाशों ने किराए पर ली टैक्सी के चालक को लूटने के बाद उसे नंगा कर हाथ—पैर बांधकर जंगल में फैंक दिया। किसी तरह एक मंदिर में पहुंचे चालक ने आपबीती सुनाई तब ग्रामीणों ने रास्ते में पत्थर डालकर बदमाशों को रोका तथा तीन जनों को दबोच लिया, जबकि एक लुटेरा भाग निकला। ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद तीनों लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला शनिवार को चित्तौड़गढ़ के जावदा-नीमड़ी क्षेत्र का है। जावदा थानाधिकारी सखाराम ने बताया कि चिरकाडा निवासी टैक्सी ड्राइवर मनोज हरिजन की ओर से लूट तथा मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि बदमाशों ने खेत से भागने का प्रयास के दौरान रास्ते में पड़े पत्थरों से दौड़ाते समय कार पलट गई थी।
थानाधिकारी ने बताया कि सांवलियाजी दर्शन कर लौट रहे 4 बदमाशों ने शुक्रवार सुबह चिरकारडा चौराहे (चितौड़गढ़) से ड्राइवर मनोज की टैक्सी किराए पर ली थी। चारों ने चिरकाडा से 150 किमी दूर धामणिया (मध्यप्रदेश) जाने के लिए 5 हजार रुपए किराया तय किया था। ड्राइवर के राजी होने पर चारों कार में बैठकर रवाना हुए थे।
शराब पीने से रोका तो हाथ-पैर बांधकर लूट ले गए कार
कार चालक मनोज ने बताया कि चारों बदमाश कार में शराब पीने लगे। उन्हें कार में शराब पीने से रोका तो कोटड़ा बालाजी के पास जंगल में उन्होंने कार रूकवाई। बंधक बनाकर सड़क से दूर लेकर गए। उसे निर्वस्त्र करने के साथ हाथ—पैर बांधे तथा पेड़ से लटकाकर मारपीट की। चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। चारों बदमाशों ने उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड, कुछ रुपए और कार लेकर भाग गए। लुटेरों के चले जाने के बाद कार चालक एक मंदिर में पहुंचा तथा वहां बैठे ग्रामीणों को आपबीती सुनाई। जिस पर ग्रामीणों ने कार रुकवाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने कार नहीं रोकी तो रास्ते में पत्थर डाल दिए। जिनसे टकराकर कार पलट गई।
निर्वस्त्र चालक एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा मंदिर
ड्राइवर मनोज ने बताया कि वह जैसे—तैसे कोशिश करके निर्वस्त्र हालत में एक किलोमीटर पैदल चलकर बालाजी मंदिर पहुंचा। मंदिर में जाकर पुजारी दुर्गालाल को आपबीती बताई। पुजारी को पहले वह पागल लगा लेकिन उसकी कहानी सुनने के बाद पहनने के लिए कपड़े दिया और गांव के सरपंच सागर पुरोहित, रोहित धाकड़, ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।
अनियंत्रित होकर कार पलटी
ग्रामीण राहुल ने बताया कि मामले की जानकारी पर ड्राइवर के बताए अनुसार लुटेरों का पीछा किया। कार लेकर भागे बदमाशों को जावदा चौराहे पर रुकवाया लेकिन वे नहीं रुके। जावदा-गोपालपुरा के बीच सड़क पर कार रोकने के लिए पत्थर बिछाए। खेत से गुजरने के दौरान रास्ते के पत्थरों से टकराकर कार पलट गई। कार से निकलकर लुटेरे मक्का के खेतों में भागे। ग्रामीणों ने भागकर तीन बदमाशों को दबोच लिया और मारपीट के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
3 लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार
जावदा थानाधिकारी सखाराम ने बताया कि लुटेरों में शामिल धामणिया (मध्यप्रदेश) के राजकुमार पुत्र रामप्रसाद ओड़, मिथुन पुत्र कालू ओड़ और रमेश पुत्र कालू भील को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार लुटेरे की तलाश जारी है।
चित्तौड़गढ़ में कार लूटकर भागे बदमाश, ड्राइवर को निर्वस्त्र कर हाथ—पैर बांधकर जंगल में फैंका
