कार्यक्रम में उदयपुर देहात की हर विधानसभा से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता आएंगे- झाला
जनसभा को लेकर प्रभारी मंत्री श्री रामलाल जाट ने देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में ली बैठक
उदयपुर। 27 मार्च। प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली। दिनांक 29-3-2023 को उदयपुर मैं चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउंड मैं संभाग स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकताओ का संवाद एवम जनसभा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें एआईसीसी महासचिव एवं प्रभारी राजस्थान सुखविन्दर सिंह रंधावामुख्यमंत्री अशोक गहलोत सा. एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री व उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट संबोधित करेगें।
देहात प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर द्वारा आज बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री
रामलाल जाट ने कहा कि देश का लोकतंत्र कांग्रेस के नेताओं ने अपना खून देकर बनाया है इसे किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने देंगे।आज केंद्र की अहंकारी मोदी सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा वह उनके खिलाफ आवाज उठाएगा और हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की आवाज को मजबूत करेगा श्री जाट ने कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने जो शानदार बजट पेश किया है उसकी पूरे देश में सराहना हो रही है आज राजस्थान में हर वर्ग खुशहाल है इसीलिए हमें सभी को साथ लेकर चलना है और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताना है और देश को तोड़ने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना है इसीलिए जो कार्यक्रम रखा गया है उसमें हम सबका दायित्व है कि हम अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में
लेकर आए। देहात जिला कांग्रेस निवर्तमान अध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि कार्यक्रम में उदयपुर देहात की हर विधानसभा से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता आएंगे। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाएं आज पूरे देश में चर्चित है ऐसे में हमें उन योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और जो संवाद कार्यक्रम रखा है उसमें हम अधिक से अधिक हर विधानसभा से हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर आएंगे जिससे हर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता उन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचा सके श्री झाला ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि हर विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता इस
कार्यक्रम में भाग लेवें। मीडिया प्रभारी संजीव राजपुरोहित ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने लिए देहात कांग्रेस अध्यक्ष लालसिंह झाला ने विधानसभा वाइस प्रभारियों को नियुक्त किया जो निम्नानुसार है। गोगुंदा मथुरेश नागदा, मोडसिंह सिसोदिया, झाड़ोल चुनीलाल सांखला, हरिसिंह झाला, खेरवाड़ा गोपालसिंह चौहान, किशन वाधवानी, उदयपुर ग्रामीण गुलाब सिंह राव, दिनेश नागदा मावली श्यामलाल चौधरी, सुरेश सुथार, वल्लभनगर कामिनी गुर्जर, महेश त्रिपाठी, सलूंबर लक्ष्मीनारायण पंड्या,
नवलसिंह चुंडावत,धरियावद के लसाडिया ब्लॉक मैं प्रताप सिंह चौहान को लगाया गया है।
कार्यक्रम का संचालन मथुरेश नागदा व धन्यवाद गोपाल सिंह चौहान ने दिया। बैठक मैं पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया,श्रम आयोग के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली,पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी,एआईसीसी सदस्य विवेक कटारा,पीसीसी सदस्य सुरेश सुथार, सुनील भजात,ख्यालीलाल सुवालका,लक्ष्मीनारायण पंड्या, प्रधान कमला परमार,सारदा रोत राजकुमार श्रीमाली,प्रधान सवाराम गमेती,सेवादल अध्यक्ष मोहबत सिंह, प्रधान केशर देवी,कामिनी गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष ऋष्णदेव रूपलाल मीणा,खेरवाड़ा दिनेश मीणा, गिरवा ओनरसिंह सिसोदिया, हिरण मगरी कमल डांगी, गोगुंदा ए रामसिंह चदाना, बी भुवनेश व्यास, झाड़ोल राजेंद्र जैन, सरपंच माधवलाल अहीर, गोपाललाल सरपता, महेश त्रिपाटी,नवल सिंह,अर्जुनलाल मेनारिया,ओमप्रकाश गमेती,लक्ष्मीनारायण मेघवाल,कमल चौधरी,बाबूलाल जैन, ओबीसी अध्यक्ष कमलेश
पटेल,दिनेश नागदा,हरीश,मोहनलाल पारगी,मोहमद खान,हरीश सोनी,गणेशलाल चौधरी,प्रधान पुष्पा मीणा आदि उपस्थित थे।
