स्वदेशी से होगा देश आत्मनिर्भर – मंत्री बाबुलाल खराड़ी

गांधी, शास्त्री की जयंती पर किया नमन
स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प
अहिंसा से हर जंग को जीता जा सकता है – गलपाल सिंह राठौड़

उदयपुर 02 अक्टुबर / अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी, सदाचार, सुचिता व कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक पुरूष, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंति पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की ओर से गुलाब बाग में स्थापित गांधी एवं शास्त्री सर्कल पर स्थापित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जनजाति मंत्री बाबुलाल खराड़ी, संासद मन्नालाल रावत, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रमोद सामर के सानिध्य में कार्यकर्ताओं ने गांधी, शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर खराड़ी ने कहा कि स्वदेशी अपना कर देश को आत्मनिर्भर एवं 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि अहिंसा से हर जंग को जीता जा सकता है जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने करके दिखाया है। सांसद मन्नालाल रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। आयोजित संगोष्ठी के मुख्य वक्ता पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने महापुरूषों की जीवनी को पढ़ उनके बताये रास्ते का अनुसरण करने का आव्हान किया।
खादी की खरीददारी कर स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश:-

स्वदेशी एवं खादी को बढ़ावा देने एवं आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से गांधी, शास्त्री की जयंती पर गुरूवार को सांसद मन्नालाल रावत, ग्रामीण विधायक फुल सिंह मीणा, जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, पारस सिंघवी, महामंत्री देवीलाल सालवी, डाॅ. पंकज बोराणा के सानिध्य में शास्त्री सर्कल स्थित खादी ग्रामोद्ययोग केन्द्र पर कार्यकर्ताओं ने खादी की खरीद कर आमजन को स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।

मिडिया सहप्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रूचिका चैधरी, विजय आहुजा, कन्हैया वैष्णव, सिद्धार्थ शर्मा, रणजीत दिग्पाल,  मोहन मीणा, अमृत मेनारिया, पूर्व पार्षद छोगालाल भोई, राकेश जैन, हेमंत बोहरा, जगदीश शर्मा, तुषार मेहता, गोविन्द्र दीक्षित, किरण तातेड, प्रकाश अग्रवाल, विष्णु प्रजापत, बाबुलाल ओड, खुशबू मालवीय, डाॅ. ओम पारीक, गिरिश शर्मा, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संचालन पंकज बोराणा ने किया जबकि आभार पारस सिंघवी ने जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!