समझौता बैठक बनी रणभूमि, युवक लहूलुहान

उदयपुर, 9 दिसंबर : मावली क्षेत्र में हुई एक पंचायती के बाद घर लौट रहे युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार नऊवा वाड़ा निवासी कालूलाल के रिश्तेदारों के बीच एक युवती को भगाने के मामले को लेकर 7 दिसंबर को देवरे पर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे। बातचीत के दौरान मुआवजा राशि को लेकर विवाद बढ़ गया और माना, उमा तथा तुलसी सहित कुछ युवक आक्रोशित हो उठे। कालूलाल के अनुसार वह स्थिति बिगड़ती देख वहां से निकल रहा था, तभी इन युवकों ने रास्ता रोककर सरिया जैसी वस्तु से उस पर वार कर दिए। सिर व हाथ पर गंभीर चोट आने से वह जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया और प्राथमिक उपचार दिलाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवक को अगवा कर हथियारों से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 9 दिसंबर : शहर में एक युवक का अपहरण कर उसे तलवार व चाकू से घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मल्लातलाई निवासी भरत गमेती ने रिपोर्ट दी थी कि 12 नवंबर की सुबह वह कचरा संग्रहण कार्य के दौरान देहलीगेट होते हुए चेटक की ओर जा रहा था। इसी दौरान हाथीपोल चौराहे पर बाइक व कार सवार चार युवकों ने ऑटो रुकवाकर उसे जबरन कार में बिठा लिया। भरत का आरोप है कि अशोक उर्फ बला और मुकेश ने उसे नयाखेड़ा के पास ईंट भट्टों तक ले जाकर तलवार से पैर पर तथा चाकू से गर्दन पर वार किए और घंटों तक बंधक बनाए रखा। बाद में धमकी देकर 500 रुपये थमाते हुए उसे छोड़ दिया। हाथीपोल थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अशोक उर्फ बला और मुकेश गमेती को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बीमारी का फायदा उठाकर बेटे ने पिता की संपत्ति हड़पी, मारपीट का केस दर्ज
उदयपुर, 9 दिसंबर : खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपने बड़े बेटे पर बीमारी का फायदा उठाकर प्लॉट हड़पने और लगातार मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित शंकरलाल ने बताया कि सिर का ऑपरेशन होने के दौरान बड़ा बेटा रामलाल उसे जबरन तहसील कार्यालय ले गया और हस्ताक्षर करवाकर प्लॉट की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम करवा दी। इसके बाद प्लॉट बेचकर रुपए भी हड़प लिए। आरोप है कि बेटे और पोतों ने पीड़ित के बैंक खाते से करीब 5.77 लाख रुपए भी निकाल लिए और विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित का कहना है कि कई बार रामलाल, उसके बच्चे और पत्नी घर आकर उनसे व अन्य परिवारजनों से मारपीट कर चुके हैं। हाल ही में पोते निलेश द्वारा फिर हमला किए जाने के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी बस में महिला का मंगलसूत्र उड़ा
उदयपुर, 9 दिसंबर ): प्रतापनगर थाना क्षेत्र में चलती सिटी बस में भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला का मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। नाकोड़ा नगर निवासी भारती नागदा ने पुलिस को बताया कि वह परसादी से लौटकर जिंक चौराहा से बस में सवार हुई थीं। भीड़ अधिक होने के कारण वे खड़ी थीं, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से ढाई तोले का मंगलसूत्र उतार लिया। घटना का पता उतरते समय चला। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

जमीन विवाद में महिला घायल
उदयपुर, 9 दिसंबर : सायरा थाना क्षेत्र के सादड़ा जोका में जमीन विवाद को लेकर एक महिला पर पड़ोसियों ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता छगनी बाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि शाम के समय किशनलाल और उसकी पत्नी भूरकी बाई ने जमीन को लेकर झगड़ा शुरू किया। विरोध करने पर अन्य परिजन भी मौके पर आ गए और रास्ता रोककर लाठियों व पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रास्ता रोककर युवक पर हमला
उदयपुर, 9 दिसंबर (पंजाब केसरी): नाई थाना क्षेत्र में किराना सामान लेकर घर लौट रहे दो युवकों पर एक युवक द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। शंकरखेड़ा निवासी इंदर गमेती ने बताया कि वह और उसका भाई पुष्कर दुकान से लौट रहे थे, तभी नशे में धुत चुनीलाल मिला और उनके हाथ से कोल्डड्रिंक की बोतल छीनकर भागने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की। थोड़ी दूरी पर उसने फिर रास्ता रोककर ईमामदस्ते के मूसल से वार किया, जिससे ईन्दर घायल हो गया। नाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

एसबीआई बैंक में सेंधमारी, नाकाम रहे चोर
उदयपुर, 9 दिसंबर : फतहनगर थाना क्षेत्र के सनवाड़ स्थित एसबीआई शाखा में देर रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शाखा प्रबंधक आयुष सिंह के अनुसार आधी रात करीब 12 से 3 बजे के बीच 4–5 युवक परिसर में घुसे। उन्होंने पीछे की दीवार तोड़ी, कुछ सीसीटीवी और सायरन तोड़ दिए तथा दस्तावेजों से छेड़छाड़ की। हालांकि, लॉकर सुरक्षित रहा। सुबह गौशाला सदस्यों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!